Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 17:24 IST, January 22nd 2025

जेह के कमरे में घुसना चाहता था घुसपैठिया, सीढ़ियों-टॉयलेट पर फिंगरप्रिंट; सैफ से पहले 3 अन्य घरों को बनाया था टारगेट

Saif Stabbing Case: मुंबई पुलिस के अनुसार, आरोपी ने सैफ अली खान के घर में घुसने से पहले तीन अन्य घरों में जाने की कोशिश की थी, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाया।

Reported by: Digital Desk
जेह के कमरे में घुसना चाहता था घुसपैठिया, मिले फिंगरप्रिंट | Image: Republic

Saif Ali Khan Attack: अभिनेता सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई। पांच दिन पहले उनके घर में कथित लूटपाट के प्रयास के दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया था। वह थोड़े कमजोर दिखे, लेकिन मुस्कराते हुए घर लौटे। सैफ अली खान ने उन्हें अस्पताल ले जाने वाले ऑटो-रिक्शा चालक से भी मुलाकात की है।

सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक बांद्रा इलाके में स्थित उनके घर में दीवार फांदकर घुसा था। पुलिस के मुताबिक जब आरोपी घर में घुसा तो सुरक्षा गार्ड सो रहे थे। मुंबई पुलिस को सैफ अली खान के घर में घुसपैठ करने वाले आरोपी के कई फिंगरप्रिंट मिले हैं, जो जांच में अहम भूमिका निभाएंगे।

कहां-कहां मिले फिंगरप्रिंट?

मुंबई पुलिस के अनुसार, आरोपी ने सैफ अली खान के घर में घुसने से पहले तीन अन्य घरों में जाने की कोशिश की थी, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाया। सैफ के घर में घुसने के बाद आरोपी कई जगहों पर गया था। उसके फिंगरप्रिंट भी कई अलग-अलग जगहों पर मिले हैं।

  • इमारत की सीढ़ियों पर
  • घर के टॉयलेट के दरवाजे पर
  • सैफ के बेटे जेह के कमरे के दरवाजे के हैंडल पर

सैफ की हुई न्यूरोसर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी

16 जनवरी की रात बांद्रा स्थित सैफ अली खान के 12वीं मंजिल पर स्थित घर में एक घुसपैठिए ने चाकू से हमला किया था। हमलावर ने उन पर कई बार चाकू से वार किया। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी इमरजेंसी सर्जरी की गई और डॉक्टरों ने उनकी रीढ़ में फंसा चाकू का टुकड़ा सफलतापूर्वक बाहर निकाला था। रीढ़ की हड्डी पर आई चोट के इलाज के लिए न्यूरोसर्जरी की गई है। गर्दन और हाथों पर घावों को ठीक करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी की गई।

2 घंटे तक बगीचे में था आरोपी

पुलिस ने रविवार को अभिनेता पर हमले के आरोप में ठाणे से बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर (30) को गिरफ्तार किया था। फकीर ने पुलिस को बताया है कि उसने खुद को सैफ की पकड़ से छुड़ाने के लिए पीठ पर कई बार वार किया। हमले के बाद हमलावर खान के फ्लैट से भाग गया और करीब दो घंटे तक इमारत के बगीचे में छिपा रहा।

बाथरूम की खिड़की से हुआ दाखिल

आरोपी चोरी के इरादे से बाथरूम की खिड़की से अभिनेता के फ्लैट में दाखिल हुआ था। घर में घुसने के बाद अभिनेता के स्टाफ ने उसे देख लिया और झगड़ा होने लगा। कुछ ही देर में सैफ अली खान वहां आ गए और खतरे को भांपते हुए उन्होंने आरोपी को सामने से कसकर पकड़ लिया।  पुलिस के अनुसार, आरोपी ने खुद को अभिनेता की पकड़ से छुड़ाने के लिए उनकी पीठ में चाकू मारना शुरू कर दिया। अभिनेता के घायल होने से हमलवार उनकी पकड़ से छूटने में कामयाब रहा।

ये भी पढ़ें: हमले के बाद अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर से मिले सैफ अली खान, ऐसे चुकाएंगे जान की कीमत, किया बड़ा ऐलान 

अपडेटेड 17:41 IST, January 22nd 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: