Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:43 IST, August 31st 2024

जन्मदिन पर राजकुमार राव ने जारी किया 'मालिक' का फर्स्ट लुक, एक्शन अवतार में दिखेंगे एक्टर

अभिनेता राजकुमार राव ने 40वें जन्मदिन के मौके पर एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मालिक' का फर्स्ट लुक जारी किया। डेढ़ बीघा जमीन, बोस: डेड/अलाइव और 'भक्षक' जैसी फिल्में बनाने वाले पुलकित मालिक को डायरेक्ट कर रहे हैं।

राजकुमार राव की 'मालिक' | Image: X

अभिनेता राजकुमार राव ने 40वें जन्मदिन के मौके पर एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मालिक' का फर्स्ट लुक जारी किया। डेढ़ बीघा जमीन, बोस: डेड/अलाइव और 'भक्षक' जैसी फिल्में बनाने वाले पुलकित मालिक को डायरेक्ट कर रहे हैं।

राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसमें वह एक जीप के ऊपर एके-47 थामे खड़े नजर आ रहे हैं। पोस्टर में उनके सामने ट्रकों की कतार भी दिखाई दे रही है।

पोस्टर पर लिखा था, “मालिक। उन्होंने कैप्शन दिया, 'मालिक' की दुनिया में आपका स्वागत है। शूटिंग शुरू हो चुकी है, जल्दी ही मुलाकात होगी!

यह पहली बार होगा जब राज कुमार राव किसी एक्शन थ्रिलर में गैंगस्टर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है, जिसे भारत के विभिन्न स्थानों पर शूट किया जाएगा।

“मालिक” का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले और जय शेवक्रमणी की नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के तहत किया है।

2010 में अपने डेब्यू के बाद से, राजकुमार ने 30 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया है और उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार सहित कई सम्मानों से नवाज़ा गया है। एफटीआईआई के पूर्व छात्र ने 'लव सेक्स और धोखा' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।

इसके बाद उन्हें 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' - पार्ट 2 और 'तलाश द आंसर लाइज़ विदिन' जैसी फिल्मों में देखा गया, जहां उन्होंने छोटी भूमिकाएं निभाईं। हालांकि, 2013 में 'काई पो चे' और 'शाहिद' जैसी फिल्मों से उनकी किस्मत बदल गई।

इसके बाद उन्हें 'क्वीन', 'अलीगढ़', 'बरेली की बर्फी', 'ट्रैप्ड', 'न्यूट', 'द व्हाइट टाइगर', 'लूडो', 'मोनिका, ओ माई डार्लिंग", 'बधाई दो और 'स्त्री-1 और 2' में देखा गया।

ये भी पढे़ंः RHTDM: 23 साल पहले फ्लॉप हुई फिल्म को थिएटर में देखने भागे लोग, पहले दिन का कलेक्शन उड़ा देगा होश

Updated 14:43 IST, August 31st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.