Download the all-new Republic app:

Published 16:30 IST, October 20th 2024

Parineeti Chopra से Sonam Kapoor तक, करवा चौथ पर किए खास इंतजाम, मेंहदी में दिखा पति के लिए प्यार

पति के लिए व्रत रख महिलाएं आज Karwa Chauth का त्यौहार धूमधाम के साथ मना रही हैं। इस बीच परिणीति चोपड़ा और सोनम कपूर समेत कई अभिनेत्रियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करवा चौथ की तैयारियों से जुड़ी तस्वीरें साझा की हैं।

Follow: Google News Icon
×

Share


परिणीति और सोनम का करवा चौथ | Image: instagram

Bollywood Karwa Chauth 2024: पति के लिए व्रत रख महिलाएं आज करवा चौथ का त्यौहार धूमधाम के साथ मना रही हैं। इस बीच परिणीति चोपड़ा, शिल्पा शेट्टी समेत कई अभिनेत्रियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करवा चौथ की तैयारियों से जुड़ी तस्वीरें साझा की हैं। परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपने दूसरे करवा चौथ की कई तस्वीरें साझा कीं। पहली तस्वीर में वह अपनी मेहंदी डिजाइन को दिखाती हुई नजर आ रही हैं। हैशटैग के साथ उन्होंने लिखा मेहंदी, करवाचौथ। एक अन्य तस्वीर में देखा जा सकता है कि त्यौहार के लिए उनका घर भी सजाया गया है।

उन्होंने एक वीडियो भी साझा की, जिसमें वह एक कुर्सी पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं और उनके पति राघव चड्ढा को 'वेलकम होम' कहते हुए सुना जा सकता है। परिणीति पति राघव के साथ करवा चौथ मनाने के लिए दिल्ली पहुंचीं। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर त्यौहार की तैयारियों की झलकियां साझा कीं। उन्होंने अपनी 'सरगी' का एक प्यारा वीडियो साझा किया, जिसमें उनकी मेज उपहार और भोजन से भरी है। दूसरी तस्वीर में वह सिंपल लेकिन बेहद खूबसूरत मेंहदी को दिखा रही हैं। इसमें खिलता कमल दिख रहा है।

वहीं, स्टाइलिश एक्टर सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर करवा चौथ की तैयारी से जुड़ी तस्वीरें चस्पा की। स्टोरी सेक्शन पर साझा की गई तस्वीर में वह पति आनंद आहूजा और बेटे वायु के लिए प्यार का इजहार करते हुए मेंहदी डिजाइन को दिखाती नजर आ रही हैं। एक अन्य तस्वीर में सोनम कपूर एक सफेद आउटफिट में बैठी मेंहदी लगवाती नजर आ रही हैं। बता दें कि सोनम बता चुकी हैं कि वह व्रत नहीं करती हैं क्योंकी उन्हें मेंहदी लगवाना, तैयार होना और खाना पसंद है। 

यह भी पढ़ें… पटौदी पैलेस में कैसा होता है ब्रेकफास्ट? Kareena Kapoor ने दिखाई मलाईदार प्लेट की झलक

Updated 16:30 IST, October 20th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.