पब्लिश्ड 11:05 IST, December 20th 2024
अगर वो लम्पट छिछोरा…‘रामायण’ में भगवान राम का रोल कर रहे Ranbir Kapoor पर मुकेश खन्ना का तंज
Mukesh Khanna on Ranbir Kapoor: मुकेश खन्ना ने हाल ही में फिल्म ‘रामायण’ में भगवान राम के रूप में रणबीर कपूर की कास्टिंग के बारे में बात की है।
- मनोरंजन
- 2 min read
Mukesh Khanna on Ranbir Kapoor: मुकेश खन्ना अक्सर अपने दिए बयानों को लेकर विवादों में आ जाते हैं। उन्हें हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने जमकर लताड़ लगाई थी। और अब शक्तिमान स्टार ने बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर पर कुछ ऐसा कह दिया है जो सुर्खियां बटोर रहा है।
दरअसल, मुकेश अपने हालिया इंटरव्यू में नितेश तिवारी के निर्देशन में बनने वाली ‘रामायण’ पर बात कर रहे थे जिसमें उन्होंने रणबीर के भगवान राम का रोल निभाने पर अपनी राय रखी।
रणबीर के भगवान राम का रोल करने पर मुकेश खन्ना
महाभारत फेम मुकेश खन्ना से हाल ही में मिड-डे से बातचीत में भगवान राम के रूप में रणबीर कपूर की कास्टिंग के बारे में पूछा गया था। पहले तो खन्ना इस सवाल का जवाब देने में थोड़ा झिझक रहे थे लेकिन फिर उन्होंने बताया कि कैसे राघव के किरदार को अरुण गोविल से बेहतर कोई नहीं निभा सकता जिन्होंने रामानंद सागर की रामायण में भूमिका निभाई थी।
मुकेश खन्ना के मुताबिक, “मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा, अगर मैंने कह दिया तो वो लोग कहेंगे कि मैं सब पर कमेंट करता हूं। उन्होंने मेरी प्रतिष्ठा खराब कर दी है। मैंने हाल ही में जैकी श्रॉफ के बेटे के बारे में कमेंट किया था… मैं रूड नहीं हूं लेकिन मैं अपने मन की बात कहता हूं। अगर वो रामायण बना रहे हैं, तो अरुण गोविल के साथ तो तुलना होगी ही”।
‘राम का रोल करने वाला लम्पट छिछोरा…’
उन्होंने आगे कहा- “जो भगवान राम के किरदार के साथ अरुण गोविल ने किया था, वो गोल्ड स्टैंडर्ड था। मैं केवल इतना कह सकता हूं कि जो भी राम का किरदार निभाएगा, उसे राम का अवतार होना चाहिए। उसे रावण की तरह नहीं दिखना चाहिए। अगर अपनी असल जिंदगी में वो लम्पट छिछोरा है, तो वो बड़े पर्दे पर दिखेगा। अगर आप राम बन रहे हैं तो आपको पार्टी करने और शराब पीने का हक नहीं है लेकिन मैं ये फैसला लेने वाला कौन होता हूं कि राम का रोल कौन करेगा?”
ये भी पढ़ेंः Pushpa 2 Box Office Collection: पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, पार किया कमाई का हर आंकड़ा
अपडेटेड 11:05 IST, December 20th 2024