Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:38 IST, July 29th 2024

संजय दत्त के 65वें बर्थडे पर मान्यता ने शेयर किया वीडियो, कहा- मेरे बेस्टेस्ट हाफ को जन्मदिन मुबारक

Sanjay Dutt: बॉलीवुड के 'संजू बाबा' उर्फ संजय दत्त आज अपना 65वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। फैंस उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं। इस बीच, पत्नी मान्यता दत्त ने भी अपने 'बेटर हाफ' को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

पत्नी मान्यता दत्त के साथ संजय दत्त | Image: instagram

Sanjay Dutt: बॉलीवुड के 'संजू बाबा' उर्फ संजय दत्त आज अपना 65वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। फैंस उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं। इस बीच, पत्नी मान्यता दत्त ने भी अपने 'बेटर हाफ' को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

पति संजय दत्त को विश करते हुए मान्यता ने एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में दोनों की कई पुरानी और खूबसूरत तस्वीरें हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ''हैप्पी…. मेरे बेस्टेस्ट हाफ को हैप्पी बर्थडे। मेरे सबसे मजबूत और जिंदगी से भरपूर सपोर्ट सिस्टम। आपमें मौजूद रोशनी सभी परेशानियों को दूर करती है, किसी भी मुसीबत और चैलेंज को पार करने में मदद करती है।''

''आपमें बिना किसी ख्वाहिश के प्यार करने की अद्भुत क्षमता है। इसे ऐसे ही बनाए रखना। आप न केवल मेरे लिए बल्कि, कई और लोगों के लिए अनमोल और खास हैं….जो आपको पूरे दिल से प्यार करते हैं और मानते हैं। मेरे स्टार, हमेशा जगमगाते रहना, ढेर सारा प्यार।''

पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो, संजय ने तीन शादियां की। पहली शादी 1987 में उन्होंने ऋचा शर्मा से शादी की। इस शादी से उन्हें बेटी त्रिशाला है। शादी के डेढ़ साल बाद पता चला कि ऋचा को ब्रेन ट्यूमर था और इलाज के दौरान 1996 में उनका निधन हो गया।

ऋचा के बाद संजय की लाइफ में रिया पिल्लई आईं। वह हैदराबाद के महाराजा नरसिंहगिर धनराजगिर ज्ञान बहादुर की पोती थीं। 1998 में दोनों ने शादी कर ली, लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और दोनों में तलाक हो गया।

इसके बाद उनकी मुलाकात मान्यता दत्त से हुई। साल 2008 में संजय ने मान्यता से शादी की। संजय और मान्यता के दो बच्चे, बेटा शरान और बेटी इकरा भी हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और कुब्रा सैत के साथ एक्शन-कॉमेडी 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आएंगे। इसके अलावा 'बाप', 'द गुड महाराजा', 'मुन्ना भाई 3', 'घुड़चढ़ी' और 'मास्टर-ब्लास्टर' में दिखाई देंगी।

ये भी पढ़ेंः 65 के हुए संजय दत्त: 'बिग बॉस' के नाम से घबरा जाते हैं संजू बाबा, जानते हैं क्यों?

Updated 14:38 IST, July 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.