Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:22 IST, November 16th 2024

कार्तिक आर्यन ने कहा, 'भूल भुलैया 3' का गाना 'बेइरादा' मेरी प्लेलिस्ट में, बार-बार सुनता हूं

बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन ने खुलासा किया कि उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'भूल भुलैया 3' का गाना 'बेइरादा' उनकी प्लेलिस्ट लूप में है।

Kartik Aaryan's latest release is Bhool Bhulaiyaa 3 | Image: Kartik Aaryan/Instagram

बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन ने खुलासा किया कि उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'भूल भुलैया 3' का गाना 'बेइरादा' उनकी प्लेलिस्ट लूप में है। कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह टैन कलर जैकेट, पैंट और सफेद टी-शर्ट पहने हुए दिख रहे है। उन्होंने अपने लुक को सनग्लास और अपने आइकॉनिक रूह बाबा पोज के साथ पूरा किया। बैकग्राउंड में परंपरा ठाकुर और सचेत टंडन का गाना "बेइरादा" बज रहा है।

इससे पहले कार्तिक ने अपनी पटना यात्रा की कुछ तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की थी, जिसमें वह अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी क्लिक करते हुए दिखाई दे रहे थे। क्लिप में उन्हें लिट्टी चोखा का आनंद लेते हुए भी दिखाया गया है।

हाल ही में बिहार की राजधानी पटना पहुंचे अभिनेता ने वहां दर्शकों के साथ खास पल एंजॉय किया। इस दौरान उन्होंने बिहार का जायका 'लिट्टी चोखा' चखा, अभिनेता को वह स्वाद और पटना का प्यार इतना भा गया कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दिल की बात कह दी। वीडियो शेयर कर ‘रूह बाबा’ ने कैप्शन में लिखा “लिट्टी चोखा का स्वाद जुबान से और पटना का प्यार दिलो-दिमाग से उतर ही नहीं रहा है।”

वीडियो में कार्तिक प्रशंसकों से घिरे नजर आए। यही नहीं वह पैपराजी से बातचीत के दौरान मजेदार अंदाज में दिखे। ओवर साइज शर्ट और कार्गो पहने कूल अंदाज में नजर आ रहे कार्तिक आर्यन ब्लैक चश्मे में काफी स्टाइलिश लग रहे थे।

वहीं, वह अपने प्रशंसकों से भी बात करते नजर आए। इस दौरान उनके एक प्रशंसक ने कहा कि आपकी फिल्म मैंने पांच बार देख ली है और अब छठवीं बार देखने जा रहा हूं। इस बात पर कार्तिक हैरत में उसे देखते हुए हंस देते हैं। एक अन्य प्रशंसक कहती है कि आपके लिए मैंने ऑफिस से आज छुट्टी ली है।

कार्तिक फिलहाल अपनी नवीनतम रिलीज 'भूल भुलैया 3' की सफलता का आनंद ले रहे हैं, जो 1 नवंबर को रिलीज हुई थी। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित, हॉरर-कॉमेडी में माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, संजय मिश्रा, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव भी हैं।

ये भी पढ़ें- मालदीव में छुट्टियां मना रहीं हिना खान, पानी के अंदर तैरती नजर आईं ‘शेरखान’ | Republic Bharat

 

Updated 14:22 IST, November 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.