Published 07:43 IST, July 26th 2024
Kargil Vijay Diwas: जब भारतीय जवानों ने पाक पर गिराए थे 'रवीना टंडन बम',नवाज शरीफ के छूट गए थे पसीने
Kargil Vijay Diwas: हम सालों से करगिल युद्ध से जुड़ी कहानियां सुनते आए हैं जिसमें एक मशहूर किस्सा रवीना टंडन का भी है जिनके दीवाने नवाज शरीफ भी थे।
- मनोरंजन
- 3 min read
Raveena Tandon: आज यानि 26 जुलाई को भारत करगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) मना रहा है। आज उम तमाम जवानों की शहादत और बलदानी को नमन किया जा रहा है जिन्होंने 1999 में दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए थे। करगिल में ये युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था जिसमें पड़ोसी मुल्क को मुंह की खानी पड़ी थी। इस लड़ाई से बॉलीवुड अदाकारा रवीना टंडन का भी एक कनेक्शन जुड़ा है जिसके बारे में शायद ही कोई फैन ना जानता हो।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने तीन युद्ध लड़े हैं और तीनों जीते हैं। आखिरी युद्ध करगिल में हुआ था जिसमें लड़े भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए ये विजय दिवस मनाया जाता है। पूरे भारत को उन वीर सपूतों पर गर्व है। ऐसे में सालों से हम करगिल युद्ध से जुड़े किस्से और कहानियां सुनते आए हैं जिसमें एक मशहूर किस्सा रवीना का भी है जो 80-90 के दशक में हिंदी सिनेमा पर राज कर रही थीं।
करगिल युद्ध में जब आया रवीना टंडन का नाम
आपको बता दें कि जब भारतीय सेना के जवानों ने सामने खड़ी पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया था तो उन्होंने रवीना टंडन का नाम लिया था। ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि रवीना टंडन उनकी फेवरेट एक्ट्रेस हैं। बाद में जब 1999 में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आए थे, तब पाकिस्तानी सैनिकों ने मजाक में भारतीय सैनिकों के शवों के बदले रवीना और माधुरी दीक्षित की मांग की थी।
तब उनकी डिमांड के बदले भारतीय वायुसेना ने ऐसा जवाब दिया था जिसे पाकिस्तान कभी नहीं भुला सकेगा। दरअसल, करगिल युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में एक बम गिराया था जिस पर लिखा था, “रवीना टंडन की तरफ से नवाज शरीफ के लिए”। (To Nawaz Sharif from Raveena Tandon) इतना ही नहीं, मिसाइल पर उनके नाम के साथ एक दिल और एक तीर भी बनाया गया था।
दुनियाभर में हुई रवीना टंडन और करगिल की चर्चा
इस घटना की चर्चा उन दिनों में भारत और पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में हुई थी। साथ ही साथ बम की फोटो भी हर अखबार में छापी गई जिसपर “रवीना टंडन की तरफ से नवाज शरीफ के लिए” लिखा गया था।
बाद में एक्ट्रेस ने एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में इस घटना पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि उन्हें इस बारे में काफी देर बाद पता चला था। साथ ही उन्होंने लोगों को प्यार के साथ मसले हल करने का सुझाव दिया।
Updated 07:43 IST, July 26th 2024