पब्लिश्ड 07:03 IST, October 16th 2024
Jigra Vs VVKWWV Day 5: विवादों के बीच क्रैश हुई आलिया की फिल्म, राजकुमार-तृप्ति ने चौंकाया!
Jigra Vs Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Day 5: फैंस को ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ और ‘जिगरा’ से काफी उम्मीदें थीं लेकिन दोनों ही फिल्में फेल हो गई हैं।
- मनोरंजन
- 2 min read
Jigra Vs Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Day 5: राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। वो बड़े पर्दे पर आलिया भट्ट और वेदांग रैना की थ्रिलर फिल्म ‘जिगरा’ के साथ क्लैश में रिलीज हुई थी। हालांकि, पांच दिनों में ही दोनों फिल्में बुरी तरह फिसलती नजर आ रही हैं।
फैंस को ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ और ‘जिगरा’, दोनों ही फिल्मों से काफी उम्मीदें थीं लेकिन अफसोस, दोनों ही फिल्में उनका दिल जीतने में नाकामयाब हो चुकी हैं। अभी तो एक हफ्ता भी नहीं हुआ है कि इतने दिनों में ही ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ और ‘जिगरा’ ने गिन-गिनकर सांसें लेना शुरू कर दिया है।
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ Vs ‘जिगरा’ का डे 5
Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों की माने तो, ‘जिगरा’ और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने पांचवे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर केवल निराश ही किया है। शुरुआत करते हैं वसन बाला द्वारा निर्देशित थ्रिलर फिल्म ‘जिगरा’ की, तो पहले सोमवार 1.65 करोड़ रुपए कमाते हुए मंगलवार को इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और भी ज्यादा गिर चुका है। अर्ली ट्रेंड के हिसाब से, आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ ने अपनी रिलीज के बाद पांचवे दिन यानि पहले मंगलवार को 1.60 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 19.85 करोड़ रुपए हो चुका है।
दर्शकों को हंसाने में फेल हुए राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी?
अब बढ़ते हैं कॉमेडी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की तरफ से तो ये भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर रही है। फिर भी ये ‘जिगरा’ से बेहतर परफॉर्म कर रही है। राजकुमार राव की फिल्म ने रिलीज के बाद पांचवें दिन 2.15 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसका भी कलेक्शन गिर चुका है क्योंकि सोमवार को इसने 2.4 करोड़ रुपए की कमाई की थी। अब इसके बाद इसका पांच दिनों का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 23.35 करोड़ रुपए हो चुका है।
ये भी पढ़ेंः Jigra Vs VVKWWV Day 3: भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तृप्ति के आगे फीकी पड़ीं आलिया! वर्ल्डवाइड किया कमाल
अपडेटेड 07:03 IST, October 16th 2024