Published 07:45 IST, October 12th 2024
Jigra Vs VVKWWV Day 1: आलिया या राजकुमार, पहले दिन क्लैश में किसने मारी बाजी? चौंका देंगे आंकड़े
Jigra Vs Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: ‘जिगरा’ और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का ओपनिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है जो ज्यादा खास नहीं है।
Advertisement
Jigra Vs Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Day 1: बॉलीवुड में 11 अक्टूबर को दो मोस्ट अवेटिड फिल्मों का क्लैश हुआ। आलिया भट्ट-वेदांग रैना की ‘जिगरा’ का सामना राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ से हुआ था। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों से मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। इस बीच, अब उनका ओपनिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है जो ज्यादा अच्छा नहीं है।
‘जिगरा’ का निर्देशन वसन बाला ने किया है जिसमें एक बहन अपने भाई को बचाने के लिए मिशन पर होती है। फिल्म एक थ्रिलर है जो भाई-बहन की बॉन्डिंग के दम पर खड़ी है। वहीं, दूसरी ओर ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में कॉमेडी और ड्रामा भरपूर है।
Advertisement
‘जिगरा’ Vs ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ओपनिंग कलेक्शन
Sacnilk ने अब ‘जिगरा’ और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के पहले दिन के शुरुआती आंकड़े साझा कर दिए हैं जिन्हें देख मेकर्स को झटका लग सकता है। हालांकि, घबराने वाली बात नहीं है क्योंकि ये अभी केवल शुरुआत है और आने वाले दिनों में इनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ सकता है। वीकेंड शुरू हो चुका है और आज दशहरा भी है, ऐसे में ये दो दिन दोनों फिल्मों के लिए काफी अहम हैं।
बात करें आलिया की ‘जिगरा’ के ओपनिंग कलेक्शन की तो Sacnilk के अर्ली ट्रेंड का कहना है कि इसने 4.25 करोड़ रुपए के साथ धीमी शुरुआत की है। इसमें हिंदी में 4.2 करोड़ रुपए और तेलुगू में पांच लाख रुपए शामिल हैं।
Advertisement
‘जिगरा’ के मुकाबले, राजकुमार की कॉमेडी मूवी ने थोड़ी बेहतर शुरुआत की है। उसने पहले दिन पांच करोड़ रुपए कमाए हैं। ये डीसेंट शुरुआत है और जिस तरह फिल्म को रिव्यू मिल रहे हैं, आने वाले दिनों में यही चीज ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
बजट और स्क्रीन्स
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ को भारत में लगभग 2000 स्क्रीन्स में रिलीज किया गया है। इसे कथित तौर पर 90 करोड़ रुपए के बजट पर बनाया गया है। बात करें, ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की तो उसे भी देश में 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया है जबकि ये 60 करोड़ के बजट पर बनाई गई है।
Advertisement
07:45 IST, October 12th 2024