Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:25 IST, September 5th 2024

'मेरे लिए मुश्किल था एक खौफनाक...' 'सेक्टर 36' में अपने किरदार के बारे में विक्रांत मैसी ने की बात

12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म ‘सेक्टर 36’ का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है। एक्टर विक्रांत मैसी ने ‘सेक्टर 36’ में निभाए अपने किरदार के बारे में बात की।

विक्रांत मैसी | Image: instagram

Vikrant Massey: 12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म ‘सेक्टर 36’ का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है। एक्टर विक्रांत मैसी ने ‘सेक्टर 36’ में निभाए अपने किरदार के बारे में बात की। उन्होंने फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि मेरे लिए एक ऐसे खौफनाक हत्यारे की भूमिका को निभाना काफी मुश्किल था। जो किसी भी अन्य व्यक्ति की तरह दिख सकता है।

विक्रांत ने कहा, “इस फिल्म के लिए प्रेम के किरदार को निभाना, मेरे लिए पहले किए गए किसी भी किरदार से अलग था। एक खौफनाक हत्यारे के किरदार को अच्छी तरह से निभाना जो किसी भी अन्य व्यक्ति की तरह दिख सकता हो, वो मेरे लिए मुश्किल काम था।” उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर आदित्य निंबालकर की तारीफ की। उन्होंने कहा, "आदित्य निंबालकर ने इस अजीबोगरीब दुनिया को बहुत ही सावधानीपूर्वक बनाने में शानदार काम किया है। यह एक अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण फिल्म है। हम उम्मीद करते हैं कि दर्शक इस तरह की कहानियों को बताने की जरूरत को समझ पाएंगे।"

फिल्म ‘सेक्टर 36’ निठारी कांड पर आधारित है। इस फिल्म के ट्रेलर में इंस्पेक्टर राम चरण पांडे नाम के एक किरदार को दिखाया गया है, जिसे एक्टर दीपक डोबरियाल ने निभाया है। ट्रेलर के मुताबिक, वह वॉर्निंग के बावजूद सीरियल किलर का पीछा करते हैं। साथ ही वह लापता बच्चों का पता लगाते हैं। यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। "सेक्टर 36" का निर्देशन आदित्य निंबालकर ने किया है, जो उनकी डेब्यू फिल्म है।

दीपक डोबरियाल ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं शुरुआत से ही “सेक्टर 36” की स्क्रिप्ट को पढ़कर मंत्रमुग्ध हो गया था। यह एक पावरफुल थ्रिलर फिल्म है, जो समाज में असमानता को सामने लाती है और यह बताती है कि अपराध कैसे फलता-फूलता है।"

बता दें कि फिल्म "सेक्टर 36" 13 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। दीपक डोबरियाल के करियर की बात करें तो वह ओमकारा (2006), शौर्य (2008), तनु वेड्स मनु (2011), दबंग 2 (2012), चोर-चोर सुपर चोर (2013), तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (2015), प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों में नजर आए हैं। इसके अलावा उन्होंने हिंदी मीडियम (2017) और अंग्रेजी मीडियम (2020) में भी काम किया है। 

यह भी पढ़ें… Deva: पूरी हुई 'देवा' की शूटिंग, शाहिद कपूर ने ताजा की 'कमीने' की यादें

अपडेटेड 23:25 IST, September 5th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: