Download the all-new Republic app:

Published 19:16 IST, September 3rd 2024

IC-814 Web Series: सरकार के फटकार लगते ही Netflix को आया होश, कंधार हाईजैकर्स के जोड़े असली नाम

'IC-814: द कंधार हाईजैक' को लेकर छिड़ी बहस के बाद जिस तरह से सूचना प्रसारण मंत्रालय ने एक्शन लिया, उसके बाद अब नेटफ्लिक्स के सुर बदलते नजर आ रहे हैं।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
×

Share


IC-814: द कंधार हाईजैक | Image: Republic

IC 814 Web Series Row: हाल ही में रिलीज वेब सीरीज  'IC-814: द कंधार हाईजैक' को लेकर छिड़ी बहस के बाद जिस तरह से सूचना प्रसारण मंत्रालय ने एक्शन लिया, उसके बाद अब नेटफ्लिक्स के सुर बदलते नजर आ रहे हैं। क्योंकि ओटीटी चैनल ने साफ कर दिया है कि अब वेब सीरीज में आतंकियों के असली नाम दिखाए जाएंगे।

ओटीटी मंच नेटफ्लिक्स इंडिया ने कहा है कि उसने अपनी वेबसीरीज 'IC-814: द कंधार हाईजैक' के शुरुआती ‘डिस्कलेमर’ में भी बदलाव किया है। बता दें वेबसीरीज  'IC-814: द कंधार हाईजैक' में अपहरणकर्ताओं के कोड नामों को लेकर विवादों में चल रही है।  

मंत्रालय के साथ 40 मिनट तक चली मीटिंग

मिली जानकारी के मुताबिक नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट चीफ मोनिका शेरगिल ने सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव के साथ 40 मिनट लंबी मीटिंग की। जिसके बाद नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट चीफ मोनिका शेरगिल ने ऑफिशियल बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि अब शो के डिस्क्लेमर में IC 814 के रियल हाईजैकर्स के असली नाम, उनके उन कोड-नेम के साथ अपडेट कर दिए गए हैं जो उन्होंने घटना के दौरान इस्तेमाल किए।

डिस्कलेमर को अपडेट किया- नेटफ्लिक्स इंडिया

‘कंटेन्ट एट नेटफ्लिक्स इंडिया’ की उपाध्यक्ष (कंटेंट) मोनिका शेरगिल ने कहा, '1999 में इंडियन एयरलाइंस की उड़ान 814 के अपहरण से अनजान दर्शकों के लिए, शुरुआती डिस्कलेमर को अपडेट किया गया है ताकि अपहरणकर्ताओं के वास्तविक और कोड नाम शामिल किए जा सकें।’

मोनिका शेरगिल ने कहा कि, 'सीरीज़ में कूट नाम वास्तविक घटना के दौरान इस्तेमाल किए गए कूट नामों को दर्शाते हैं। भारत में कहानी कहने की समृद्ध संस्कृति है और हम इन कहानियों को दिखाने और उनके प्रामाणिक चित्रण के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

कई दर्शकों ने जताई थी आपत्ति

इससे पहले, मोनिका शेरगिल ने सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू से नयी दिल्ली में मुलाकात की। अपहरणकर्ताओं द्वारा इस्तेमाल किए गए हिंदू कूट नामों सहित विभिन्न मुद्दों पर कुछ तबकों में चिंता जताए जाने के बाद मंत्रालय ने उन्हें तलब किया था।

बता दें काठमांडू से दिल्ली की उड़ान भरने वाले इंडियन एयरलाइन्स के विमान के अपहरणकर्ताओं के चित्रण से विवाद खड़ा हो गया है और कई दर्शकों ने इस पर आपत्ति जताई है। अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित इस वेबसीरिज में विजय वर्मा, पत्रलेखा, पंकज कपूर, नसीरुद्दीन शाह, अरविंद स्वामी, दीया मिर्जा जैसे कलाकारों ने काम किया है। यह वेबसीरिज कैप्टन देवी शरण और श्रीनजय चौधरी द्वारा लिखित किताब 'फ्लाइट इनटू फियर' और वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है।

यह भी पढ़ें : योगी का खतरनाक अंदाज, हाथ में उठा कर किसपर तानी दी गन, Photos

यह भी पढ़ें : ममता बनर्जी ने 12 साल में कितने बलात्कारियों को सजा दिलवाई- BJP

Updated 19:47 IST, September 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.