Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:56 IST, December 10th 2024

शादी के बाद पति Zaheer Iqbal का पहला बर्थडे, Sonakshi Sinha ने खास अंदाज में किया विश

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के पति और अभिनेता जहीर इकबाल ने मंगलवार को अपना 36वां जन्मदिन मनाया। फैंस के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री की तमाम हस्तियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

जहीर इकबाल का जन्मदिन | Image: instagram

Zaheer Iqbal Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के पति और अभिनेता जहीर इकबाल ने मंगलवार को अपना 36वां जन्मदिन मनाया। फैंस के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री की तमाम हस्तियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। ‘डबल एक्सल’ फेम सोनाक्षी ने भी सोशल मीडिया पर पति को जन्मदिन की बधाई दी। ‘दबंग’ फिल्म में ‘प्यार से डर नहीं लगता साहब’ डायलॉग बोलने वाली अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर प्यार भरी तस्वीरों की सीरीज के साथ कैप्शन में लिखा, “तुम्हारी मां के बाद, मैं सबसे ज्यादा खुश हूं कि तुम पैदा हुए। मैं और भी ज्यादा खुश हूं कि मैंने तुमसे शादी की। जन्मदिन मुबारक हो, बेस्ट बॉय - मैं तुमसे प्यार करती हूं।”

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में सोनाक्षी सिन्हा पति जहीर पर प्यार लुटाती नजर आईं। तस्वीरों में से कुछ उनके हालिया वेकेशन की भी हैं। इसी साल शादी के बंधन में बंधी सोनाक्षी सिन्हा के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री जल्‍द ही थ्रिलर 'निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस' में दिखाई देंगी। फिल्म में सोनाक्षी के साथ अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नय्यर जैसे सितारे अहम रोल में हैं। अपकमिंग फिल्म का निर्देशन सोनाक्षी के भाई कुश एस. सिन्हा कर रहे हैं।

'निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस' का निर्माण निकी, विक्की भगनानी फिल्म्स क्रेटोस एंटरटेनमेंट के निकी, विक्की भगनानी और अंकुर टकरानी, ​​निकिता पाई फिल्म्स की किंजल घोने और दिनेश गुप्ता द्वारा किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें… कैसा है अग्नि एक्टर दिव्येंदु और को स्टार प्रतीक गांधी का बॉन्ड?

अपडेटेड 22:56 IST, December 10th 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: