Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:30 IST, December 23rd 2024

'वे गलतियां न करें जो...' दिलजीत दोसांझ और एपी. ढिल्लों के विवाद में कूद पड़े बादशाह, कही ये बात

पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और गायक-गीतकार एपी. ढिल्लों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। अब रैपर बादशाह दोनों म्यूजिक सुपरस्टार्स के विवाद में कूद पड़े हैं।

दिलजीत दोसांझ विवाद | Image: IANS

Diljit Dosanjh  AP. Dhillon Controversy: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और गायक-गीतकार एपी. ढिल्लों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। अब रैपर बादशाह दोनों म्यूजिक सुपरस्टार्स के विवाद में कूद पड़े हैं। बादशाह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में एक नोट शेयर किया, जिसमें वह दोनों से आग्रह करते हुए नजर आए। उन्होंने लिखा, "कृपया वे गलतियां न करें, जो हमने की। दुनिया हमारी है। अगर आप तेजी से जाना चाहते हैं, तो अकेले जाएं। लेकिन, अगर आप दूर जाना चाहते हैं, तो साथ चलें, हम एकजुट हैं।''

बादशाह का यह बयान ‘ब्राउन मुंडे’, ‘एक्सक्यूज़’, ‘समर हाई’ और अन्य जैसे चार्टबस्टर्स देने वाले एपी. ढिल्लों के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने अपने एक शो के दौरान कहा था कि दिलजीत ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है। इसके जवाब में दिलजीत ने अपने लाइव शो के दौरान कहा कि यह आरोप बेबुनियाद है और उन्होंने किसी को ब्लॉक नहीं किया है।

इसके तुरंत बाद, एपी. ढिल्लों ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में एक स्क्रीन-रिकॉर्डिंग शेयर की, जिसमें दिखाया गया है कि वह दिलजीत के इंस्टाग्राम हैंडल पर कंटेंट नहीं देख सकते हैं क्योंकि उन्हें पंजाबी सुपरस्टार ने ब्लॉक कर दिया है। इसके बाद ढिल्लों ने एक और स्क्रीन-रिकॉर्डिंग शेयर की, जिसमें दिखाया गया है कि दिलजीत द्वारा उन्हें अनब्लॉक करने के बाद उन्हें दिलजीत के हैंडल पर मौजूद कंटेंट तक पहुंच मिल गई।

वहीं, दिलजीत ने एक बार फिर आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उनकी सारी लड़ाई सरकारों के खिलाफ है और वह कभी भी किसी साथी कलाकार से लड़ाई नहीं करेंगे क्योंकि वह कला और कलाकारों का सम्मान करते हैं। बता दें कि बादशाह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में जो कहा, उसका मतलब उनके और रैपर योयो हनी सिंह के बीच के विवाद से है।

दोनों कलाकार पहले एक साथ काम करते थे और रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलजीत के साथ संगीत समूह माफिया मुंडीर (हनी सिंह द्वारा स्थापित) का हिस्सा थे। लेकिन, बादशाह और हनी सिंह आपस में भिड़ गए। हनी ने यहां तक ​​दावा किया कि बादशाह कभी भी माफिया मुंडीर का हिस्सा नहीं थे। वह संपन्न परिवार से आते हैं और माफिया मुंडीर का मुख्य दर्शन संघर्षरत कलाकारों को एक मंच देना था, जो वित्तीय कठिनाइयों के कारण अपने सपनों को साकार करने में मुश्किल पाते हैं। 

यह भी पढ़ें… बिरयानी, पराठा या इडली नहीं, निमरत कौर ने बताया क्या है उनका पसंदीदा फूड

Updated 17:30 IST, December 23rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.