Download the all-new Republic app:

Published 22:37 IST, September 20th 2024

Dhaaak Movie: 'धाक' से एक बार फिर 'गजनी' फेम इस एक्टर ने दर्शकों को किया हैरान, क्या आपने देखी फिल्म

अनीस बारूदवाले द्वारा निर्देशित ‘धाक’ एक रोमांटिक फिल्म है जो हमें 80-90 के दशक की याद दिलाती है। आइए इस फिल्म के बारे में जानते हैं।

Follow: Google News Icon
×

Share


Dhaaak | Image: instagram

Dhaaak Movie Review: अनीस बारूदवाले द्वारा निर्देशित ‘धाक’ एक रोमांटिक फिल्म है जो हमें 80-90 के दशक की याद दिलाती है। जिस तरह से इस फिल्म को बनाया गया है वह हमें पुराने दिनों की याद दिलाता है। 2 घंटे की इस फिल्म में एक ऐसे लड़के की कहानी दिखाई गई है, जो एक स्टूडेंट है और अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहता है। साथ ही वह देश के लिए कुछ भी करने की इच्छा रखता है। उस लड़के के किरदार में मोहम्मद सलीम मुल्लानवर नजर आ रहे हैं, जिनके किरदार का नाम सूर्या है। फिल्म एंटरटेनिंग है, जिसे मेकर्स ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया है। तो चलिए, आपको बताते हैं 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘धाक’ कैसी है?

सबसे पहले बात करते हैं फिल्म की कहानी की। फिल्म की कहानी सूर्या नाम के एक लड़के पर केंद्रित है, जो एक फेयरलेस इंसान है। सूर्या हमेशा सच के साथ खड़ा रहता है। जो काम सही है, उसे करने में वह जरा भी नहीं डरता। कहानी में टर्न तब आता है, जब कॉलेज के दौरान उसे रानी नाम की एक लड़की से प्यार हो जाता है, जिसके किरदार में शीना शाहाबादी नजर आ रही हैं। दोनों एक दूसरे से शादी करना हैं, लेकिन रानी के पिता को यह बिल्कुल भी मंजूर नहीं होता कि उनकी बेटी की शादी सूर्या से हो।

रानी के पिता सूर्या को अपनी बेटी से दूर रहने की नसीहत देते हैं। फिल्म में आगे क्या होता है? ये जानने के लिए आपको सिनेमाघर में जाकर पूरी फिल्म देखनी होगी। अभिनय की बात करें तो ‘गजनी’ फेम एक्टर प्रदीप रावत ने एक बार फिर अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। वह एक बार फिर विलेन के रोल में पर्दे पर काफी दमदार नजर आ रहे हैं। फिल्म में सारे स्टार कास्ट ने अपने-अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है।

वहीं, फिल्म में निर्देशन की बात की जाए तो अनीस ने बहुत ही शानदार तरीके से इसे फिल्माया है। उन्होंने फिल्म की गति पर काफी ध्यान दिया है, जिससे फिल्म अपने रफ्तार से ही चलती रहती है, लेकिन कई जगह आपको ऐसा भी महसूस होगा कि ‘धाक’ में कुछ सीन बेवजह जोड़े गए हैं। फिल्म का संगीत भी कुछ ज्यादा कमाल कर पाने में सफल नहीं हो पाया है। साथ ही, फिल्म के क्लाइमैक्स को भी और ज्यादा दमदार बनाया जा सकता था।

छोटे बजट की इस फिल्म को अगर बड़े पैमाने के साथ बनाया जाता, तो शायद यह बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ छा जाती। फिल्म की कहानी जरूर शानदार है, लेकिन कई जगह प्रेजेंटेशन यह महसूस कराती है, कि इसकी बजट छोटी है। वैसे, कुल मिलाकर देखा जाए तो यह एक पारिवारिक फिल्म है, जिसे आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं। फिल्म को 3.5 स्टार रेटिंग मिली है।

यह भी पढ़ें… विन्नी अरोड़ा ने शेयर की अपने बेटे के 'अनोखे' हेयर स्टाइल की तस्‍वीर

Updated 22:48 IST, September 20th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.