पब्लिश्ड 19:29 IST, June 20th 2024
अनुपम खेर के ऑफिस में चोरी, फिल्म नेगेटिव ले गए चोर; एक्टर ने वीडियो शेयर कर दिखाया हाल
अनुपम खेर के ऑफिस में चोरी का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो खुद एक्टर ने शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।
- मनोरंजन
- 2 min read
Anupam Kher News: इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर अनुपम खेर से जुड़ी एक खबर सामने आई है। यह न्यूज उनकी किसी फिल्म या अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर नहीं बल्कि उनके साथ हुए एक हादसे की है। दरअसल, एक्टर बीती रात चोरों का शिकार हो गए। यह चोरी उनके साथ नहीं बल्कि उनके ऑफिस में हुई है और इतना ही नहीं चोर फिल्म की नेगेटिव उठाकर ले गए। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने दी है और साथ ही ऑफिस का हाल भी वीडियो शेयर कर दिखाया है।
अनुपम खेर ने ऑफिस में हुई चोरी का एक वीडियो शेयर किया है और बताया है कि यह घटना कब हुई और क्या-क्या हुआ साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि चोर CCTV कैमरे में कैद हो चुके हैं। एक्टर ने चोरी के बाद ऑफिस का क्या हाल था इसका एक वीडियो भी शेयर किया है।
CCTV कैमरे में कैद हुए चोर
एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कल रात मेरे वीरा देसाई रोड वाले ऑफ़िस में दो चोरों ने मेरे ऑफ़िस के दो दरवाज़ों को तोड़ा और अकाउंटस डिपार्टमेंट से पूरा सेफ़ (जो शायद वो तोड़ नहीं पाये) और हमारी कंपनी द्वारा निर्मित एक फ़िल्म के नेगेटिव जो एक बॉक्स में थे, चुराकर ले गए।हमारे ऑफिस ने FIR करवा दिया है।और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द चोर पकड़े जाएंगे।क्योंकि CCTV कैमरा में दोनों सामान के साथ ऑटो में बैठते दिखाई दिये है।भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे।ये वीडियो मेरे ऑफिस वालों ने पुलिस के आने से पहले बनाया था!'
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंबोली पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।
अपडेटेड 22:18 IST, June 20th 2024