Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 12:35 IST, November 8th 2024

बेटे अभिषेक बच्चन की 'आई वान्ट टू टॉक' का इंतजार कर रहे बिग बी, लिखी अपने दिल की बात

मेगास्टार अमिताभ बच्चन को बेटे की आई वान्ट टू टॉक का बेसब्री से इंतजार है। बिग बी इसे समाज को जागृत करने वाली कहानी बता रहे हैं।

'आई वान्ट टू टॉक' में अभिषेक बच्चन | Image: YouTube

मेगास्टार अमिताभ बच्चन को बेटे की आई वान्ट टू टॉक का बेसब्री से इंतजार है। बिग बी इसे समाज को जागृत करने वाली कहानी बता रहे हैं।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर दिल की बात लिखी। बताया कि यह फिल्म एक सच्ची कहानी से प्रेरित है।

“अर्जुन डे का जीवन और कहानी, जिनके जीवन पर आधारित फिल्म आई वांट टू टॉक बनाई गई है और जो एक सच्ची जीवन कहानी से प्रेरित है, आपको जागरूक बनाती है। इसके बारे में मुझे केबीसी में सुनने का सम्मान प्राप्त हुआ। जब समय सीमित हो.. जब जीवन सीमित हो.. जब सीमा सीमित हो.. तो फिर सीमा क्या हो.. मेरे पास जवाब हैं.. आई वांट टू टॉक.. यह सब कह देता है।”

फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया था और इसमें अभिषेक कई लुक में दिखे थे। इसमें उन्होंने अपने किरदार अर्जुन की असाधारण यात्रा दिखाई थी। जो गर्दन की सर्जरी से गुजरता है, विभिन्न चुनौतियों के साथ-साथ जीवन को देखने का अनूठा नजरिया भी दिखता है।

शूजित सरकार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होने वाली है।

इससे पहले अभिषेक को आर. बाल्की द्वारा निर्देशित स्पोर्ट्स ड्रामा “घूमर” में देखा गया था। इसमें शबाना आजमी, सैयामी खेर और अंगद बेदी ने भी अहम किरदार निभाए थे। फिल्म में एक युवा बल्लेबाज अनिना की कहानी बताई गई है, जो अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू की पूर्व संध्या पर अपना दाहिना हाथ खो देती है। फिर एक असफल क्रिकेटर उसके जीवन में प्रवेश करता है और उसे नई उम्मीद देता है।

अभिषेक का आगामी प्रोजेक्ट भी काफी दिलचस्प है। वो शाहरुख खान और सुहाना खान अभिनीत “किंग” में नजर आएंगे। उनका किरदार ग्रे शेड्स लिए होगा, फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है और निर्माण सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म साल के अंत में फ्लोर पर आ सकती है और 2025 में स्क्रीन पर रिलीज हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः Matthew Perry: जिस घर में Friends स्टार ने तोड़ा दम, उसे अब भारतीय प्रोड्यूसर ने खरीदा, करवाई पूजा

Updated 12:35 IST, November 8th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.