Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:51 IST, September 7th 2024

भूमि पेडनेकर ने गणेशोत्सव पर अपनी आजी की रेसिपी से बनाए 'मोदक'

गणेश चतुर्थी के अवसर पर अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने खुद से तैयार किए गए 'मोदक' की एक तस्‍वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। साथ ही कहा कि उन्होंने यह रेसिपी अपनी आजी (दादी) से सीखी है।

Bhumi added a dash of sparkle with silver earrings and multiple finger rings. She completed her look with black heels. | Image: Bhumi Pednekar/Instagram

गणेश चतुर्थी के अवसर पर अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने खुद से तैयार किए गए 'मोदक' की एक तस्‍वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। साथ ही कहा कि उन्होंने यह रेसिपी अपनी आजी (दादी) से सीखी है। इंस्टाग्राम पर भूमि के 9.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इस फोटो शेयरिंग एप्लीकेशन पर उन्‍होंंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट मोदक देखे जा सकते हैं।

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने पोस्‍ट पर कैप्शन देते हुए लिखा, '' मेड बाय मी, गणेश चतुर्थी का यह मेरा पहला मौका है। मैंने अपनी आजी की रेसिपी को फॉलो किया है।'' भूमि ने भगवान गणेश की मूर्ति की एक मोनोक्रोम तस्वीर भी शेयर की।

आखिरी तस्वीर में हम भूमि को पीले रंग की साड़ी पहने हुए देख सकते हैं। उन्होंने पारंपरिक सोने के आभूषणों के साथ अपने लुक को पूरा किया है। भूमि ने छह साल तक यशराज फिल्म्स में सहायक कास्टिंग निर्देशक के रूप में काम किया। इसके बाद उन्होंने 2015 की रोमांटिक कॉमेडी 'दम लगा के हईशा' में एक अधिक वजन वाली दुल्हन के रूप में अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की।

'दम लगा के हईशा' शरत कटारिया द्वारा लिखित और निर्देशित एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें आयुष्मान खुराना, संजय मिश्रा और सीमा पाहवा मुख्य भूमिकाओं में थे। इसके बाद उन्होंने 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', 'शुभ मंगल सावधान', 'बाला', 'पति पत्नी और वो', 'सांड की आंख', 'बधाई दो', 'लस्ट स्टोरीज', 'दुर्गामती', 'रक्षा बंधन', 'थैंक यू फॉर कमिंग', 'भीड़', 'द लेडी किलर' जैसी फिल्मों में काम किया है।

भूमि को पिछली बार मुजफ्फरपुर शेल्टर केस पर आधारित क्राइम थ्रिलर फिल्म 'भक्षक' में देखा गया था। पुलकित द्वारा निर्देशित और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले गौरी खान और गौरव वर्मा द्वारा निर्मित इस फिल्म में संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साईं तम्हाणकर भी हैं। यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। भूमि ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'खेल-खेल में' में भी वॉयस कैमियो किया है। उनकी अगली फिल्म 'दलदल' और 'द रॉयल्स' है।

2019 में उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 'क्लाइमेट वॉरियर' नामक अभियान शुरू किया। उन्होंने एमटीवी इंडिया के साथ मिलकर इस अभियान में भी हिस्सा लिया, जिसका उद्देश्य युवाओं में प्रजनन स्वास्थ्य सहित स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करना था। भूमि को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) द्वारा सोशल मीडिया पर जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए भारत की पहली राष्ट्रीय अधिवक्ता के रूप में भी नामित किया गया था।

ये भी पढ़ें- गणेश चतुर्थी पर अक्षय कुमार की खास अनाउंसमेंट, नए प्रोजेक्ट के दिए संकेत | Republic Bharat

 

अपडेटेड 21:51 IST, September 7th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: