Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:35 IST, September 10th 2024

'बेबी जॉन' की रिलीज से पहले वरुण धवन और एटली ने लालबागचा राजा के किए दर्शन, लिया बप्पा का आशीर्वाद

अपनी आगामी फिल्म 'बेबी जॉन' की रिलीज की तैयारी में जुटे अभिनेता वरुण धवन और एटली ने लालबागचा राजा के दर्शन किए।

Varun Dhawan | Image: instagram

Varun Dhawan : अपनी आगामी फिल्म 'बेबी जॉन' की रिलीज की तैयारी में जुटे अभिनेता वरुण धवन और एटली ने लालबागचा राजा के दर्शन किए। वरुण ने इंस्टाग्राम पर इसकी कई तस्वीरें साझा की। पहली तस्वीर में अभिनेता और फिल्म निर्माता भगवान गणेश की मूर्ति के सामने खड़े नजर आ रहे हैं।

वहीं वरुण हाथ जोड़े खड़े नजर आ रहे हैं और आखिरी तस्वीर में वह मोदक के साथ पोज दे रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “गणपति बप्पा मोरया। हर साल हमें आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद बप्पा।” जून में यह घोषणा की गई थी कि वरुण की आगामी एक्शन फिल्म 'बेबी जॉन', जो एटली द्वारा निर्मित है, क्रिसमस के अवसर पर 25 दिसंबर, 2024 को रिलीज होगी।

कलीस द्वारा निर्देशित यह फिल्म पहले 31 मई को रिलीज होने वाली थी। बेहतरीन दृश्यों और भरपूर एक्शन से भरी होने के कारण फिल्म की रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी गई। अभिनेता ने फिल्म का एक नया पोस्टर साझा किया था, जिसमें उन्हें कई लोगों से घिरा देखा जा सकता है।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, “इस साल क्रिसमस और भी मजेदार हो जाएगा। 25 दिसंबर को बेबी जॉन की रिलीज के लिए तैयार हो जाइए।” इस फ़िल्म से अभिनेत्री कीर्ति सुरेश हिंदी फ़िल्मों में डेब्यू कर रही हैं और इसमें वामिका गब्बी भी हैं, जो सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू कर रही हैं। इस एक्शन एंटरटेनमेंट फिल्म में जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।

फिल्म का संगीत एस थमन ने दिया है। जियो स्टूडियोज ने एटली और सिने1 स्टूडियोज के साथ मिलकर 'बेबी जॉन' तैयार किया है। एप्पल स्टूडियोज और सिने1 स्टूडियोज प्रोडक्शन के तहत बनी इस फिल्म का निर्माण मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने किया है। 

यह भी पढ़ें… कश्मीर के गुलमर्ग में छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं सोनल चौहान

अपडेटेड 22:35 IST, September 10th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: