Published 10:28 IST, September 7th 2024
किसकी वजह से हुआ था बादशाह का तलाक? एक्स-वाइफ पर तोड़ी चुप्पी, बेटी से मिलने को भी तरसते हैं सिंगर
Badshah: मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह की पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही लोग जानते हैं। अब उन्होंने अपनी टूटी शादी और अपनी लाडली बेटी पर खुलकर बात की है।
Badshah: मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह की पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही लोग जानते हैं। वह अक्सर अपनी निजी जिंदगी मीडिया की नजरों से छुपाकर रखते थे। हालांकि, अब उन्होंने शायद पहली बार अपनी टूटी शादी और अपनी लाडली बेटी पर खुलकर बात की है।
आपको बता दें कि बादशाह की शादी जैस्मीन मसीह (Jasmine Masih) से हुई थी, जिनसे उनकी एक बेटी जेसेमी ग्रेस मसीह सिंह (Jessemy Grace Masih Singh) है। 2020 में बादशाह और जैस्मिन अलग हो गए थे। हाल ही में, बादशाह ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनके रिलेशनशिप में क्या गलत हो गया था और दोनों क्यों अलग हो गए।
बादशाह ने जैस्मीन मसीह से तलाक लेने पर की बात
हाल ही में, बादशाह ने पॉडकास्ट प्रखर के प्रवचन को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बताया कि अपनी बेटी की खातिर उन्होंने जैस्मिन से तलाक लिया था। सिंगर ने कहा कि इस शादी को बचाने के लिए उन्होंने और जैस्मिन ने अपना सबकुछ लगा दिया और फिर भी नहीं बचा सके।
उनके मुताबिक, “हम दोनों ने सब कुछ करने की कोशिश की। हमने अपना बेस्ट किया और हमारे पास जो कुछ भी था वह सब दिया। हम अलग हो गए क्योंकि यह हमारे बच्चे के लिए हेल्थी नहीं था। मैं अपने बच्चे से मिल तो लेता हूं लेकिन ज्यादा नहीं क्योंकि वह लंदन में रहती है।”
बादशाह नहीं, इस सिंगर की फैन है उनकी बेटी
आगे बादशाह ने अपनी लाडली बेटी को लेकर बात की और कहा कि वो उन्हें कूल समझती है। सिंगर ने ये भी बताया कि कैसे उनका बेटी के साथ दोस्ती वाला बॉन्ड है और उसे अपने पिता काफी कूल लगते हैं। हालांकि, पागल फेम सिंगर ने ये भी खुलासा किया कि उनकी बेटी किसी और की फैन है और ये चीज बादशाह को थोड़ा दुख पहुंचाती है।
बादशाह ने कहा- "वो मेरे कॉन्सर्ट में आई थी। मेरे डैडी कूल हैं। वह बहुत अच्छे हैं। लेकिन वो मेरी फैन नहीं है। वो ब्लैकपिंक को सुनती है। एक म्यूजिशियन होने के नाते, अपने बच्चे के लिए किसी और म्यूजिशियन का मर्चेंडाइज खरीदना थोड़ा दर्दनाक होता है।
Updated 10:28 IST, September 7th 2024