Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:04 IST, May 10th 2021

अनुपम खेर ने कोरोना मरीजों को मेडिकल सप्लाई में मदद करने के लिए शुरू की पहल, यूएस से आई पहली खेप

अनुपम खेर ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति करने के लिए 'प्रोजेक्ट हील इंडिया' (Project Heal India) शुरू किया है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image: self

फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियां देश की मदद करने के लिए अपने अपने हिसाब से योगदान दे रही हैं ताकी भारत कोरोना की इस दूसरी जानलेवा लहर से बाहर आ सके। इसी कड़ी में, बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) भी शामिल हो गए हैं जिन्होंने एक उपयोगी पहल की शुरुआत की है। सीनियर एक्टर ने महामारी से निपटने के लिए चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति करने के लिए 'प्रोजेक्ट हील इंडिया' (Project Heal India) शुरू किया है।

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अनुपम खेर की पहल

अनुपम खेर ने ट्विटर पर ‘प्रोजेक्ट हील इंडिया’ पहल के लोगो के साथ अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर को बदलते हुए इसकी घोषणा की है। अनुभवी एक्टर ने फिर कुछ ट्रक आने के वीडियो भी शेयर किए हैं जो अनुपम खेर फाउंडेशन की भंडारण सुविधा पर चिकित्सा उपकरणों और आपूर्ति से भरे हुए पहुंचे।

एक दिन पहले, उन्होंने यूएसए से खेप के डिपार्चर का भी एक वीडियो पोस्ट किया था। उन्होंने कहा कि वह अपने फैंस और फॉलोअर्स को बताएंगे कि विभिन्न शहरों में खेप कब तक पहुंचेगी।

स्टार ने इस पहल के लिए डॉ आशुतोष तिवारी (ग्लोबल कैंसर फाउंडेशन, यूएसए) और बाबा कल्याणी (भारत फोर्ज, इंडिया) के साथ हाथ मिलाया है और साझेदारी के लिए उनका आभार व्यक्त किया है।

इस पहल के तहत, ICU क्रिटिकल केयर उपकरणों, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर के साथ मदद की जाएगी। इस पहल के साथ जरूरतमंदों के लिए धन, दवाएं और अन्य जरूरी चीजें भी जुटाई जाएंगी।

इस बीच, खेर ने वायरस से बचने के लिए वैक्सीन लगवा ली है और लोगों से भी जल्द ऐसा करने की अपील की है। कुछ दिनों पहले दूसरी खुराक लेने के बाद एक्टर का टीकाकरण पूरा हो चुका है।

वही पेशेवर मोर्चे पर, खेर ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय शो ‘न्यू एम्स्टर्डम’ से अपने अलग होने की घोषणा की है जिसमें वह एक डॉक्टर की भूमिका निभा रहे थे। उनकी हाल ही में किताब ‘योर बेस्ट इज टुडे’ (Your Best is Today) भी रिलीज हुई है।

ये भी पढ़ें: छह महीने पहले हुई थी राहुल वोहरा की शादी; पत्नी ज्योति ने लिखा मौत पर भावुक संदेश

Updated 16:15 IST, May 10th 2021

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.