Download the all-new Republic app:

Published 08:37 IST, September 1st 2024

इस एक्टर के प्यार में अनीता ने बर्बाद कर दिया था अपना करियर, दिल टूटा तो इस बात का हुआ काफी पछतावा

Anita Hassanandani: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी रेड्डी ने सालों बाद टीवी एक्टर एजाज खान संग अपने ब्रेकअप को लेकर बात की है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
×

Share


अनीता हसनंदानी | Image: X

Anita Hassanandani: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी रेड्डी ने सालों बाद टीवी एक्टर एजाज खान (Eijaz Khan) संग अपने ब्रेकअप को लेकर बात की है। रोहित रेड्डी से शादी करने से पहले अनीता ने एजाज खान को डेट किया था लेकिन किसी वजह से दोनों के रास्ते हमेशा के लिए अलग हो गए। 

अनीता हसनंदानी टीवी की काफी मशहूर एक्ट्रेस हैं जिन्हें ‘ये हैं मोहब्बतें’ और ‘कभी सौतन कभी सहेली’ जैसे हिट शो के लिए जाना जाता है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया है कि एजाज खान के साथ रिलेशनशिप में उन्हें किस बात का सबसे ज्यादा पछतावा हुआ है। 

एजाज खान संग ब्रेकअप पर बोलीं अनीता हसनंदानी

अनीता हसनंदानी पहले एजाज खान के साथ रिलेशनशिप में थीं और दोनों एक-दूसरे को लेकर काफी सीरियस थे। फैंस के बीच भी जोड़ी काफी पॉपुलर थी और सबको लगता था कि दोनों की शादी हो जाएगी। हालांकि, दोनों अचानक अलग हो गए। 

अब सालों बाद एजाज के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए अनीता ने कहा कि तबसे लेकर अबतक उन्होंने बहुत कुछ सीखा और वो एक बेहतर इंसान बन गई हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि दोनों काफी अच्छे इंसान थे जो एक-दूसरे के लिए अच्छे नहीं थे। उन्हें केवल इस बात का अफसोस है कि उस रिलेशनशिप के लिए उन्होंने अपना करियर भी कुर्बान कर दिया था।

एजाज खान ने अनीता हसनंदानी को फिल्में छोड़ने के लिए कहा?

अनीता ने कहा कि एजाज ने उन्हें फिल्में करने से नहीं रोका था लेकिन एक्ट्रेस ने ही करियर में कुछ गलत फैसले लिए।

अनीता हसनंदानी के मुताबिक, “मैंने अपने करियर में बहुत सारी चीजें छोड़ दी थीं। ऐसा नहीं है कि उन्होंने मुझ पर दबाव डाला, लेकिन वो हमेशा कहते कि मैं नहीं चाहता कि तुम कोई फिल्म करो या मैं नहीं चाहता कि तुम ऐसा कोई सीन करो इसलिए मैंने कई सारे अच्छे मौके जाने दिए”। 

एक्ट्रेस ने कहा कि उस समय उनके लिए प्यार और रिलेशनशिप ज्यादा जरूरी था। उनके लिए यही एकमात्र अफसोस है। उन्होंने कहा कि आप सामने वाले को इंप्रेस करने के लिए प्यार में थोड़ा बदल जाते हैं। आप चाहते हैं कि वे आपसे थोड़ा और प्यार करें इसलिए आप कुछ चीजें कर देते हैं।

ये भी पढ़ेंः होटल में बुलाया, कपड़े उतारने को कहा… रंजीत के खिलाफ यौन उत्पीड़न का एक और केस, मेल एक्टर का आरोप

Updated 08:37 IST, September 1st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.