पब्लिश्ड 07:13 IST, May 6th 2024
क्या आदित्य रॉय कपूर ने तोड़ा अनन्या पांडे का दिल? ब्रेकअप की अफवाहों के बीच पोस्ट वायरल
Aditya Roy Kapur- Ananya Panday: खबरों की माने तो आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे का दो सालों के बाद ब्रेकअप हो गया है।
- मनोरंजन
- 3 min read
Aditya Roy Kapur- Ananya Panday: आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे का कथित रिलेशनशिप जितना फैन्स के लिये हैरान करने वाली खबर थी, अब उतना ही उनका ब्रेकअप परेशान कर रहा है। बीते कई दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि आदित्य और अनन्या के रास्ते अलग हो गये हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का एक पोस्ट भी वायरल हो गया है जो ब्रेकअप की इन अफवाहों पर मुहर लगाता दिख रहा है।
खबरों की माने तो आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे लगभग बीते दो सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता रहा है। फिर वेकेशन से लीक हुई उनकी तस्वीरों ने इन अफवाहों को लगभग कन्फर्म सा ही कर दिया था।
आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे का हुआ ब्रेकअप?
सोशल मीडिया पर लाइगर स्टार का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जो उन्होंने कथित तौर पर पिछले महीने अपने इंस्टा स्टोरी पर किया था। इस पोस्ट में वो अपने टूटे दिल का हाल बयां करती दिख रही हैं। अब मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रूमरड कपल ने पिछले महीने ही ब्रेकअप किया है और अपने दो साल का रिलेशनशिप खत्म कर दिया है। अनन्या काफी ज्यादा हर्ट हैं और मूव ऑन करने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे में फैन्स कयास लगा रहे हैं कि शायद वो पोस्ट भी अनन्या ने कथित तौर पर ब्रेकअप होने के बाद ही लगाया होगा।
अनन्या पांडे के पोस्ट में क्या लिखा था?
अब बारे करें खो गये हम कहां फेम एक्ट्रेस के पोस्ट की तो उसमें लिखा था- “अगर वो सचमुच आपके लिये बना है तो आपके पास लौटकर जरूर आएगा। वो आपको केवल इसलिए छोड़कर जाएगा ताकि आप सबक ले सकें जो आप खुद से ही सीख सकते हैं। अगर वो सचमुच आपके लिये बना है तो आपके पास जरूर लौटेगा जिसे आपने खुद से दूर कर दिया है, भले ही आप मना कर दें, भले ही आप सोचें कि इतनी खूबसूरत चीज कभी आपकी नहीं हो सकती क्योंकि अगर वो सच में आपके लिये बना है तो वो हमेशा आपका हिस्सा रहेगा। वो हमेशा आपकी आत्मा के साथ जुड़ा रहेगा”।
इन फिल्मों में दिखेंगे आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे
वर्कफ़्रंट की बात करें तो आदित्य अब अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में दिखाई देंगे। फिल्म में उनके साथ साथ सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता और फ़ातिमा सना शेख जैसे कलाकार नजर आएंगे। वहीं दूसरी ओर अनन्या को अब एक वेब शो में देखा जाएगा जिसका नाम है ‘कॉल मी बे’।
अपडेटेड 07:13 IST, May 6th 2024