Published 20:10 IST, November 21st 2024
मैं कुछ कहता नहीं तो... बिग बी ने बेटे-बहू के तलाक की अफवाहों के बीच लिखी बड़ी बात, किसपर बोला हमला?
Amitabh Bachchan: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहों के बीच अमिताभ बच्चन ने अटकलों को लेकर ब्लॉग लिखा है जो वायरल हो रहा है।
- मनोरंजन
- 3 min read
Amitabh Bachchan: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के तलाक की अफवाहें लंबे समय से उड़ रही हैं। ऐसे में मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अटकलों को लेकर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है जिसे तलाक की खबर से जोड़कर देखा जा रहा है। फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या आखिर बिग बी ने अपने बेटे-बहू के तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी है।
सीनियर बच्चन ने लिखा कि कैसे लोग जानकारी को क्वेश्चन मार्क के साथ पेश कर देते हैं जिसका काफी नेगेटिव असर होता है। उन्होंने लिखा- “अलग होने और इसपर यकीन करने के लिए काफी हिम्मत और ईमानदारी लगती है। मैं अपने परिवार के बारे में बहुत कम बोलता हूं क्योंकि यह मेरा डोमेन है और मैं इसकी प्राइवेसी बनाए रखता हूं”।
अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहों पर बोले बिग बी?
अमिताभ ने कहा, “अटकलें अटकलें हैं... सत्यापन के बिना झूठ हैं। अपने बिजनेस और प्रोफेशन में पैसे बनाने के लिए लोग वेरिफिकेशन ढूंढते हैं। मैं उनकी पसंद के पेशे में रहने की उनकी इच्छा को चुनौती नहीं दूंगा... और मैं समाज की सेवा करने में उनकी कोशिश की सराहना करूंगा”।
पोस्ट में आगे लिखा है, “लेकिन असत्य.. या क्वेश्चन मार्क वाली जानकारी उनके लिए एक कानूनी सुरक्षा हो सकती है जो ये खबर देते हैं लेकिन रीडर्स के दिमाग में तो शक का बीज बो दिया जाता है। जो भी आप लिखना चाहते हैं, लिख दें लेकिन जब आप पीछे से क्वेश्चन मार्क लगा देते हैं, तो आप केवल ये नहीं कह रहे कि लिखा हुआ संदिग्ध हो सकता है, बल्कि आप काफी गुप्त रूप से यह भी चाहते हैं कि रीडर इस पर यकीन कर ले और इसे फैला दे ताकि आप बार-बार ये लिख सकें”।
"क्वेश्चन मार्क के साथ पेश होती है जानकारी"
बॉलीवुड के शहंशाह ने अपने ब्लॉग के अंत में लिखा है कि “आपका कंटेंट ना केवल एक मूमेंट, बल्कि कई मूमेंट के लिए हो जाता है। रीडर फिर इसे फैलाकर रिएक्ट करता है, या तो वो यकीन कर लेते हैं या नहीं करते… जो भी हो लेकिन कंटेंट को विश्वसनीयता मिल जाती है। ये राइटर का काम है अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए, दुनिया को झूठ या सवालिया झूठ से भर दो और आपका काम खत्म। भले ही इससे सामने वाले पर कुछ भी असर पड़े”।
अब बिग बी की ये बातें उनके बेटे-बहू के तलाक की अफवाहों से जोड़कर देखी जा रही हैं। लगभग एक साल से ही मीडिया के गलियारों में चर्चा है कि अभिषेक और ऐश्वर्या शादी के 17 साल बाद अलग हो रहे हैं। हालांकि, सेपरेशन की अफवाहों की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।
Updated 20:10 IST, November 21st 2024