Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 15:32 IST, November 1st 2024

Ajay Devgan की Singham Again ने सिनेमाघरों में काटा बवाल, दर्शकों को मिला बेस्ट दिवाली गिफ्ट

Diwali के खास मौके पर रिलीज हुआ अजय देवगन की सिंघम अगेन सिनेमा घरों में बवाल काट रही है। दर्शकों को यह फिल्म काफी पंसद आ रही है।

Reported by: Digital Desk
सिंघम अगेन | Image: instagram

Singham Again Review: एक्शन फिल्मों के लिए जाने-जानें वाले डायरेक्टर रोहित शेट्टी बखूबी जानते हैं कि कैसे दर्शकों को कहानी के साथ बांधा जा सकता है। वहीं जब बात सिंघम फ्रेंचाइजी की हो तो उनके लिए और भी खास हो जाता है। इसलिए करीब 5 मिनट के ट्रेलर में ही उन्होंने कहानी रिवील कर दी थी। मल्टी स्टारर फिल्म सिंघम अगेन की कहानी आसान है कि डिप्टी कमिश्नर बाजीराव सिंघम (अजय देवगन) की पत्नी अवनी (करीना कपूर खान) को आधुनिक रावण, ज़ुबैर हाफीज (अर्जुन कपूर) ने पकड़ लिया है। ऐसे में अब सिंघम उसे बचाने जाता है। क्योंकि जुबैर कोई छोटा मोटा गुंडा नहीं है तो उसको मदद लगती है। मदद के लिए सिंबा (रणवीर सिंह), सूर्यवंशी (अक्षय कुमार), शक्ति शेट्टी (दीपिका पादुकोण) और सत्या (टाइगर श्रॉफ) आते हैं।

वहीं फिल्म की खूबसूरत बात ये है, कि इसके किरदारों को रामायण से जोड़ा गया है और उस ही तरह से पेश भी किया गया है। वहीं फिल्म में चुलबुल पांडे (सलमान खान) दर्शकों को लिए सोने पे सुहागा का काम करेंगे। आइए सिंघम अगेन के बारे में आगे जानते हैं।

किसने कैसा निभाया है किरदार

रोहित शेट्टी के बेहतरीन डायरेक्शन में बनी सिंघम अगेन की फिल्म तकनीकि तौर पर काफी मजबूत है। फिल्म में बेहतरीन कैमरे के साथ कई लंबे शॉट्स को फिल्माया गया है, जिन्हें देखने में बहुत मजा आता है। वहीं फिल्म की कांट-छांट भी सही हुई है। फिल्म का कोई भी हिस्सा उबाऊ नहीं लगता है। एक ओर जहां ये फिल्म टेक्नीकली स्ट्रॉन्ग है, तो वहीं दूसरी ओर एक्टिंग भी सभी की बेहतरीन है। अजय देवगन का स्वैग देखते ही बनता है। साथ ही रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की मस्ती वाला एटीट्यूड भी खूब जमता है। वहीं अक्षय कुमार के कैरेक्टर में सीरियसनेस है तो कॉमेडी भी। हालांकि फिल्म में अर्जुन कपूर काफी इंटेंस दिखे हैं और उनके करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस है। जबकि टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ का भी काम अच्छा है। इन सभी के अलावा सपोर्टिंग कैरेक्टर्स भी मजबूत दिखे हैं।

रोहित शेट्टी के फिल्म की ये है खासियत

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि ये फिल्म मस्ट वॉच है। इस फिल्म में वो सब कुछ है जो किसी भी फिल्म को खास बनाता है। इसमें एक्शन है, ड्रामा है, कॉमेडी है और इमोशन भी है। फिल्म में बेहतरीन विजुअल्स है, जो इसे दर्शकों के लिए सिनेमैटिक दिवाली गिफ्ट भी बनाते हैं। रोहित शेट्टी की फिल्मों की खासियत होती है कि आप इसे दोस्तों के साथ देख सकते हैं तो परिवार के साथ भी। फिल्म को 5 में से 4 स्टार मिले हैं।

यह भी पढ़ें… Diljit Dosanjh पर इन्फ्लुएंसर ने किया भद्दा कमेंट, Adnan Sami ने बजाई बैंड, कहा-आपकी तरह रेपिस्ट...

अपडेटेड 16:03 IST, November 1st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: