Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 17:43 IST, September 1st 2024

शिवमणि के लाइव शो की एक्ट्रेस निकिता दत्ता ने शेयर की झलक, बताया कैसा रहा अनुभव

अभिनेत्री निकिता दत्ता ने तालवादक आनंदन 'ड्रम्स' शिवमणि के प्रदर्शन की एक झलक शेयर की है। उन्‍होंने इसे 'जादुई' अनुभव बताया है।

निकिता दत्ता | Image: instagram

Nikita Dutta: अभिनेत्री निकिता दत्ता ने तालवादक आनंदन 'ड्रम्स' शिवमणि के प्रदर्शन की एक झलक शेयर की है। उन्‍होंने इसे 'जादुई' अनुभव बताया है। इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स वाली निकिता ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें शिवमणि अपने हुनर से सबको मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। क्लिप का कैप्शन है, "शिवमणि को लाइव देखा.. वाकई जादुई"।

चेन्नई की रहने वाले पर्कशनिस्ट पद्म श्री शिवमणि ड्रम, ऑक्टोबन, दरबुका, उडुकाई, घाटम और कंजीरा जैसे वाद्य यंत्र बजाते हैं। वहीं, 33 वर्षीय अभिनेत्री निकिता एक एक्टर हैं। जिन्होंने शुरुआत मॉडलिंग से की। 2012 में फेमिना मिस इंडिया में भाग लिया था। उन्होंने 2014 में रोमांटिक कॉमेडी 'लेकर हम दीवाना दिल' से अपनी अभिनय यात्रा शुरु की। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में अरमान जैन और दीक्षा सेठ मुख्य भूमिकाओं में थे।

उन्होंने 2015 में 'ड्रीम गर्ल-एक लड़की दीवानी सी' से अपना टेलीविजन डेब्यू किया। निकिता ने मोहसिन खान के साथ एक महत्वाकांक्षी अभिनेत्री लक्ष्मी की भूमिका निभाई थी। इसमें श्रद्धा आर्या, सुदीप साहिर, कुणाल वर्मा और खालिद सिद्दीकी ने काम किया था। नामिक पॉल के साथ 'एक दूजे के वास्ते' में सुमन की भूमिका ने उनके करियर को एक नया मोड़ दिया। 2017 से 2018 तक, उन्होंने 'हासिल' में जायद खान और वत्सल सेठ के साथ एक वकील की भूमिका निभाई। ये उनका आखिरी टीवी शो था।

2018 में अक्षय कुमार के अपोजिट स्पोर्ट्स फिल्म 'गोल्ड' के साथ निकिता ने फिल्मों में वापसी की। इसके बाद वह 'लस्ट स्टोरीज', 'कबीर सिंह', 'मस्का', 'द बिग बुल', 'डायबुक' और 'रॉकेट गैंग' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं। फिल्मों की बात करें तो उन्हें आखिरी बार बिजॉय नांबियार द्वारा निर्देशित एक्शन ड्रामा 'डांगे' में ऋषिका के रूप में देखा गया था। फिल्म को हिंदी और तमिल में एक साथ शूट किया गया था और इसमें हर्षवर्धन राणे और एहान भट मुख्य भूमिकाओं में थे।

निकिता को नीरज पांडे द्वारा बनाई गई वेब सीरीज 'खाकी: द बिहार चैप्टर' में भी देखा गया था। इसमें करण टैकर (आईपीएस अमित लोढ़ा के रूप में) मुख्य भूमिका में हैं। वह क्राइम थ्रिलर सीरीज में अमित की पत्नी तनु लोढ़ा का किरदार निभा रही हैं।

'घराट गणपति' से निकिता मराठी सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। नवज्योत नरेंद्र बांदीवाडेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में भूषण प्रधान, अजिंक्य देव, अश्विनी भावे के साथ संजय मोने, शुभांगी लाटकर और शुभांगी गोखले भी है। निकिता के पास ‘ज्वेल थीफ: द रेड सन चैप्टर’ और ‘गुल गुले बकावली’ भी हैं। 

यह भी पढ़ें… बर्थडे स्पेशल: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक, इन स्टार्स ने बटोरी लोकप्रियता

अपडेटेड 17:43 IST, September 1st 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: