Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 14:59 IST, September 4th 2024

शिकागो में छुट्टियाें का आनंद ले रही हैं अभिनेत्री नेहा शर्मा

अभिनेत्री नेहा शर्मा इन दिनों शिकागो में छुट्टियाें का आनंद ले रही हैं। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने अपने टूर की कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं, जहां वह स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं।

नेहा शर्मा | Image: Instagram

अभिनेत्री नेहा शर्मा इन दिनों शिकागो में छुट्टियाें का आनंद ले रही हैं। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने अपने टूर की कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं, जहां वह स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं।

नेहा के इंस्टाग्राम पर 21 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इस प्‍लेटफॉर्म पर अभिनेत्री ने अपनी छुट्टियाें की कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं। फोटोज में उन्‍हें अलग-अलग तरह की आइसक्रीम का लुत्फ उठाते देखा जा सकता है।

एक तस्वीर में उन्होंने ब्लैक स्लीवलेस टॉप पहना हुआ है, जबकि दूसरी में वह ब्लू शर्ट पहने दिखाई दे रही हैं। इस तस्‍वीरों में फ्राइज़, पास्ता और कुछ ड्रिंक्स को देखा जा सकता है।

आपको इस पोस्ट के कैप्शन में आइसक्रीम, दिल, आम और नूडल्स जैसे कई इमोजी देखने का मिल जाएंगे।

नेहा के करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने 2007 में तेलुगु फिल्म 'चिरुथा' से अभिनय करियर की शुरुआत की थी। पुरी जगन्नाथ द्वारा लिखित और निर्देशित इस एक्शन फिल्म में राम चरण ने प्रकाश राज और आशीष विद्यार्थी के साथ काम किया था।

नेहा ने 2010 में 'क्रूक' से हिंदी फिल्म में डेब्यू किया था। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और मुकेश भट्ट द्वारा निर्मित इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में इमरान हाशमी, शेला एलन और अर्जन बाजवा मुख्य भूमिकाओं में थे।

वह 'क्या सुपर कूल हैं हम', 'जयंतभाई की लव स्टोरी', 'यमला पगला दीवाना 2', 'यंगिस्तान', 'तुम बिन 2', 'तान्हाजी', 'मुबारकां', 'आफत-ए-इश्क' और 'जोगीरा सारा रा रा' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं।

नेहा को लीगल थ्रिलर सीरीज 'इलीगल' के तीसरे सीजन में एडवोकेट निहारिका सिंह के रूप में भी देखा गया था।

दिवा ने सोनी लिव के लिए विशाल फुरिया, अप्लॉज एंटरटेनमेंट और बीबीसी स्टूडियो द्वारा निर्मित क्राइम थ्रिलर वेब शो '36 डेज' में अभिनय किया।

इसमें पूरब कोहली, चंदन रॉय सान्याल, शारिब हाशमी, अमृता खानविलकर, श्रुति सेठ और सुशांत दिवगीकर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

नेहा 'धीमे धीमे', 'गालिब', 'लैंबो कार', 'थोड़ा थोड़ा प्यार' और 'पहली पहली बारिश' जैसे अन्य म्यूजिक वीडियो का भी हिस्सा रही हैं।

वह फिल्म 'बैड न्यूज' में कैमियो रोल में भी नजर आई थीं।

ये भी पढे़ंः लंदन में शिफ्ट होने की खबरों के बीच मुंबई लौटीं अनुष्का शर्मा, बदला-बदला दिखा एक्ट्रेस का अंदाज

अपडेटेड 14:59 IST, September 4th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: