Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:56 IST, September 2nd 2024

कीमोथेरेपी से गुजर रहीं अभिनेत्री हिना खान ने अपनी हेल्‍थ को लेकर दिया अपडेट

स्तन कैंसर के लिए कीमोथेरेपी से गुजर रहीं अभिनेत्री हिना खान ने फैंस के साथ एक अपडेट शेयर करते हुए कहा है कि वह अपनी पांचवी कीमोथेरेपी से गुजर रही हैं।

Hina Khan shared photo from her first chemo. | Image: Hina Khan/Instagram

Hina Khan Health Update: स्तन कैंसर के लिए कीमोथेरेपी से गुजर रहीं अभिनेत्री हिना खान ने फैंस के साथ एक अपडेट शेयर करते हुए कहा है कि वह अपनी पांचवी कीमोथेरेपी से गुजर रही हैं। इंस्टाग्राम पर 36 वर्षीय अभिनेत्री के 20.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इस प्‍लेटफॉर्म पर उन्होंंने एक रील वीडियो शेयर किया है। इसमें हम उन्हें ब्लैक टी-शर्ट और विग पहने देख सकते हैं।

वीडियो में हिना ने कहा, “मैं आपको एक छोटा सा अपडेट देती हूं कि मेरी जिंदगी में क्या चल रहा है। मुझे पता है कि कभी-कभी मैं हर जगह से गायब हो जाती हूं और आप सब परेशान हो जाते हैं। लेकिन मैं ठीक हूं, मैं अपने पांचवीं कीमोथेरेपी से गुजर चुकी हूं, अभी तीन और बाकी हैं।” हिना आगे कहती हैं, " आपके जीवन में कुछ बेहद कठिन दिन होते हैं, कुछ दिन अच्‍छे भी होते हैं। मेरे लिए आज का दिन बहुत अच्‍छा है। मैं अच्छा महसूस कर रही हूं।''

आगे कहा,'' मुझे ठीक होने और बेहतर महसूस करने के लिए समय की आवश्यकता है। बाकी सब ठीक है, आप सब लोग दुआ करते रहें। ये दिन बीत जाएंगे, इन्हें गुजरना ही है और मैं बिल्कुल ठीक हो जाऊंगी। मुझे भगवान पर पूरा भरोसा है और मैं लड़ रही हूं। कृपया मेरे लिए प्रार्थना करें।'' अभिनेत्री जूही परमार ने टिप्पणी की, "बहादुर लड़की।'' आरती सिंह ने लिखा, "आप हमारी प्रार्थनाओं में हैं..हर कोई प्रार्थना कर रहा है।''

हिमांशी खुराना ने लाल दिल वाले इमोजी दिए। सोफी चौधरी ने कहा, “मजबूत रहो ..इंशा अल्लाह सब जल्द ही ठीक हो जाएगा।” किश्वर मर्चेंट ने कहा, "आप हमारी प्रार्थनाओं में हो।'' 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा की भूमिका से पहचान बनाने वाली हिना 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 8', 'बिग बॉस 11' और 'बिग बॉस 14' में भी नजर आईं थीं। वह 'हैक्ड', 'विशलिस्ट' और एक शार्ट फिल्म 'स्मार्टफोन' का भी हिस्सा रही हैं।

दिवा ने 'भसूड़ी', 'रांझणा', 'हमको तुम मिल गए', 'पत्थर वारगी', 'बारिश बन जाना', 'मैं भी बर्बाद', 'मोहब्बत है', 'बरसात आ गई' जैसे म्यूजिक वीडियो में अभिनय किया है। इसके साथ ही वह असीस कौर, और साज भट्ट के हालिया ट्रैक 'हल्की-हल्की सी' में भी दिखाई दी थीं। हिना ने हाल ही में गिप्पी ग्रेवाल के साथ 'शिंदा शिंदा नो पापा' से पंजाबी फिल्म में डेब्यू भी किया था। उनकी अगली फिल्म 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' है।

ये भी पढ़ें- 'तारे जमीन पर' फेम तनय ने अपने फिल्मी सफर पर की बात, कहा- सेट पर बिताई पूरी जिंदगी | Republic Bharat

 

 

अपडेटेड 23:56 IST, September 2nd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: