Published 11:46 IST, December 20th 2024
कभी पकड़ा दुपट्टा, कभी थामा हाथ... Abhishek-Aishwarya के इस वीडियो से तलाक की अफवाहों पर लगा विराम!
Aishwarya-Abhishek: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने एक साथ आकर अपने तलाक की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है। कपल बेटी का एनुअल डे फंक्शन अटेंड करने पहुंचा।
- मनोरंजन
- 2 min read
Aishwarya-Abhishek: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने एक साथ आकर अपने तलाक की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है। ये फेमस कपल अपनी लाडली बेटी आराध्या बच्चन के एनुअल डे फंक्शन को अटेंड करने पहुंचा था।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अभिषेक और ऐश्वर्या अलग-अलग पहुंचे थे, तभी से ऐसी अफवाहें जोरों पर थीं कि ये कपल तलाक ले रहा है। बाद में अभिषेक का नाम एक्ट्रेस निमरत कौर के साथ भी जोड़ा गया। हालांकि, बच्चन परिवार ने कभी इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था।
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय फिर दिखे साथ
गुरुवार की शाम कई फिल्मी सितारों को अपने-अपने बच्चों का एनुअल डे फंक्शन अटेंड करते देखा गया था। आराध्या भी स्कूल के फंक्शन में परफॉर्म कर रही थीं और उन्हें चीयर करने के लिए उनके माता-पिता के साथ साथ उनके दादा अमिताभ बच्चन भी इवेंट में शिरकत करते नजर आए। अब तीनों सितारों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिख रहा है कि कैसे ऐश्वर्या अपने ससुर और मेगास्टार अमिताभ को कुछ समझा रही थीं, जबकि उनके पति अभिषेक पीछे से उनका दुपट्टा पकड़ लेते हैं ताकि वो गिर ना जाएं। बाद में अभिषेक और ऐश्वर्या को हाथ पकड़े भी देखा गया। फैंस को कपल की ये क्यूट केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है। साथ ही ये देखकर फैंस ने राहत की सांस भी ली।
एक ही गाड़ी में वेन्यू से निकले अभिषेक और ऐश्वर्या
बाद में कपल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जो एनुअल डे फंक्शन के बाद का है। इस वीडियो में देवदास स्टार को अपनी बेटी का हाथ पकड़े हुए वेन्यू से बाहर आते देखा जा सकता है। मां-बेटी आपस में कुछ बातें कर रही थीं। पीछे-पीछे अभिषेक बच्चन चल रहे थे। फिर तीनों एक ही गाड़ी में बैठकर चले जाते हैं।
ये भी पढे़ंः अगर वो लम्पट छिछोरा…‘रामायण’ में भगवान राम का रोल कर रहे Ranbir Kapoor पर मुकेश खन्ना का तंज
Updated 11:46 IST, December 20th 2024