Published 16:58 IST, October 9th 2024
कौन होगा हरियाणा का अगला CM, नायब सिंह, अनिल विज या फिर कोई चौंकाने वाला नाम?
हरियाणा में बीजेपी का चेहरा नायब सिंह सैनी रहे। हालांकि अनिल विज खुद दावा ठोक रहे हैं और राव इंद्रजीत दक्षिण हरियाणा से CM चुनने की वकालत कर रहे हैं।
Haryana Next CM: इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों ने पॉलिटिकल पंडितों के अनुमान को ध्वस्त कर दिया। हर कोई हरियाणा में सत्ता परिवर्तन की ओर इशारा कर रहा था। सबके गुणा गणित कांग्रेस को बहुमत में दिखा रहे थे। हालांकि 8 अक्टूबर को घोषित विधानसभा चुनाव नतीजों ने सबको हैरत में डाल दिया। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए तैयार है। सत्ता विरोधी लहर को दरकिनार करते हुए और लोकसभा चुनावों में आधी सीटों पर हार से उबरते हुए बीजेपी ने हरियाणा में पूर्ण बहुमत हासिल किया है। फिलहाल सवाल हरियाणा के नए मुख्यमंत्री को लेकर है, क्योंकि बीजेपी के अंदर से कई चेहरे दावेदारी ठोकने लगे हैं।
भारतीय जनता पार्टी में मुख्यमंत्री पद के लिए रेस शुरू हो चुकी है। स्पष्ट तौर पर ये कहना गलत नहीं होगा कि हरियाणा में बीजेपी का इस बार चेहरा नायब सिंह सैनी ही रहे। हालांकि जिस तरह राज्य में बीजेपी के सबसे वरिष्ठ नेता अनिल विज दावा ठोक रहे हैं और राव इंद्रजीत दक्षिण हरियाणा से नया मुख्यमंत्री चुनने की वकालत कर रहे हैं, उससे मुख्यमंत्री की कुर्सी की दौड़ शुरू हो जाती है।
दिल्ली में नायब सिंह सैनी ने डाला डेरा
इसमें कोई दोराय नहीं है कि मनोहर लाल खट्टर को हटाकर एक ओबीसी चेहरे नायब सिंह सैनी को बीजेपी ने मुख्यमंत्री बनाया तो उसके पीछे भविष्य की रणनीति रही, जो सफल भी हो चुकी है। ऐसे में मुख्यमंत्री पद पर उनकी दावेदारी पक्की हो जाती है। इसीलिए हरियाणा में बीजेपी की प्रचंड जीत का क्रेडिट लेने के लिए नायब सिंह सैनी दिल्ली की चौखट पर दस्तक दे चुके हैं। क्योंकि दिल्ली से ही हरियाणा का नेतृत्व तय होना है, सैनी ने हरियाणा को छोड़कर फिलहाल दिल्ली में डेरा डाल लिया है और बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं के घर पहुंचकर मुलाकात कर रहे हैं। इनमें चाहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह या बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हों, नायब सिंह सैनी ने बारी-बारी से सबके मुलाकात की है।
अंबाला के अनिल विज ठोक रहे दावेदारी
अंबाला कैंट से अनिल विज ने 7वीं बार चुनाव जीता है। ऐसे में अपनी वरिष्ठता के सहारे अनिल विज राज्य में मुख्यमंत्री पद को लेकर दावेदारी ठोक रहे हैं। वो स्पष्ट कहते हैं कि अगर हाईकमान ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहा तो वो कतई भी इनकार नहीं करेंगे। अपने अलग अंदाज के लिए मशहूर अनिल विज जीत की खुशी में झूम रहे हैं। खूब गाने गुनगुना रहे हैं। बीजेपी को विज ये याद दिलाते हैं कि उन्होंने अब तक अपनी पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा। साथ ही वो कह रहे हैं कि अगर उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा तो वो प्रदेश को नंबर-1 बना देंगे। विज बीच-बीच में ये भी कह रहे हैं कि जो आलाकमान तय करेगा, वही होगा। इसको समझना होगा कि 2014 में भी अनिल विज मुख्यमंत्री की रेस में रहे थे, लेकिन यहां मनोहर लाल खट्टर बाजी मार ले गए थे।
CM की कुर्सी राव इंद्रजीत की भी चाहत
राव इंद्रजीत भी मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा रखे हुए हैं। दक्षिण हरियाणा से आने वाले नेता राव इंद्रजीत सिंह ये कहते हुए अपना दावा पेश कर रहे हैं कि जिस इलाके (दक्षिण हरियाणा) ने बीजेपी को सत्तासीन किया है, उसके लिए पार्टी हाईकमान को भी इधर तवज्जो देनी चाहिए। सार्वजनिक तौर पर गुड़गांव से सांसद राव इंद्रजीत मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।
इसे दरकिनार नहीं किया जा सकता है कि राव इंद्रजीत दक्षिण हरियाणा के कद्दावर नेता माने जाते हैं, जहां से बीजेपी फिर मजबूत होकर निकली है। कभी कांग्रेसी रहे राव इंद्रजीत ने फिलहाल दक्षिण हरियाणा को बीजेपी का गढ़ बना दिया है। विधानसभा चुनावों में गुरुग्राम की सभी 4 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया है तो पलवल और फरीदाबाद की 9 सीटों में से 7 सीटों पर कमल खिला है।
या फिर कोई चौंकाने वाला नाम?
इसको भी समझना होगा कि बीजेपी अक्सर मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चौंकाते रही है। उदाहरण कई राज्यों में देखा जा चुका है और हालिया राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य इसमें शामिल हैं। 2014 में खुद हरियाणा भी इसका गवाह बन चुका है, जब सिख समुदाय से आने वाले मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री चुनकर बीजेपी ने सबको हैरान कर दिया था। अक्सर जिन नामों की चर्चाएं मुख्यमंत्री की रेस में रही हैं, बीजेपी ने उन्हें राज्य की कमान नहीं दी। बहरहाल, नतीजों की अहमियत समझकर अब भारतीय जनता पार्टी को नया मुख्यमंत्री चुनना होगा।
Updated 16:58 IST, October 9th 2024