Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 15:37 IST, June 19th 2024

जियाउर्रहमान बर्क ने विधानसभा सीट छोड़ी, कुंदरकी से सपा इस दिग्गज को दे सकती है टिकट!

जियाउर्रहमान बर्क ने कुंदरकी विधानसभा सीट छोड़ दी है। यहां अब उप चुनाव होगा। चर्चा है कि पार्टी उस कद्दावर को टिकट थमा सकती है जिनके हाथ से सांसदी छूट गई!

Reported by: Kiran Rai
जियाउर्रहमान बर्क (काले वेस्ट कोट में) | Image: @barq_zia

Zia Ur Rehman Barq Resigns:  मुरादाबाद विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने इस्तीफे की खबर एक्स के जरिए साझा की। जियाउर्रहमान बर्क कुंदरकी विधानसभा से सपा  MLA हैं। सीट छोड़ने का कारण संभल सीट से सांसदी जीतना है। हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में बर्क जीते थे। इस जीत के साथ ही कुंदरकी सीट खाली हो गई है।

सवाल उठता है कि आखिर उनके इस्तीफे के बाद उप चुनाव में पार्टी किसे खड़ा करेगी। चर्चा है कि पार्टी कद्दावर को टिकट थमाया जा सकता है। पूर्व सांसद डॉ एसटी हसन को लेकर अफवाहें जोरों पर है।

सोशल मीडिया पर अपडेट

संभल लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए जियाउर्रहमान बर्क ने कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के विधायक पद से इस्तीफे की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की। इसके साथ ही वो अपने एक पद से मुक्त हो गए। नियमों के मुताबिक मतगणना के बाद जारी हुई अधिसूचना के आधार पर 14 दिन के अंदर एक पद से इस्तीफा दिया जाना था। जियाउर्रहमान बर्क वर्ष 2022 में कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से सपा के टिकट पर विधायक बने थे।

दादा की मौत के बाद पोते को टिकट

सपा ने संभल लोकसभा क्षेत्र से डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क को उम्मीदवार बनाया था। डॉ. बर्क का निधन हो गया। जिसके बाद पार्टी ने उनके पोते जियाउर्रहमान बर्क को चुनावी समर में उतारा। उन्होंने बीजेपी के परमेश्वर लाल सैनी को 1 लाख से भी ज्यादा मतों से परास्त किया था।

कद्दावर एसटी हसन क्या लड़ेंगे विधानसभा चुनाव?

सपा ने सीटिंग एमपी एसटी हसन का टिकट काट रूचिवीरा को मैदान में उतारा। बड़ी अटपटी स्थिति से भी लोग दो चार हुए। जब दोनों ने दावेदारी पुख्ता मानते हुए नामांकन पत्र हासिल किया। लेकिन फिर हसन को अपने कदम पीछे खींचने पड़े। चर्चा है कि कुंदरकी विधानसभा के लिए होने वाले उप चुनाव में उन्हें खड़ा किया जा सकता है। मीडिया से बातचीत में हसन ने इसकी ओर इशारा भी किया। उन्होंने कहा - पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आदेश होगा तो उप चुनाव लड़ने में कोई हर्ज नहीं है। वह आदेश का पालन करते हुए उप-चुनाव लड़ेंगे, मना नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें-दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने दिया फिर झटका, 3 जुलाई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

 

Updated 15:55 IST, June 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.