Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 11:44 IST, April 14th 2024

BJP के संकल्प पत्र में 'मोदी की 24 गारंटी'; फिर सरकार बनी तो किस वर्ग और सेक्टर पर रहेगा फोकस, समझिए

PM मोदी की अगुवाई में तीसरी बार जीत की उम्मीद लेकर चल रही बीजेपी ने संकल्प पत्र में कई बड़े वादे किए हैं। युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान पर फोकस रहा है।

Reported by: Dalchand Kumar
बीजेपी संकल्प पत्र | Image: ANI

BJP Manifesto 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी का मेनिफेस्टो जारी हो चुका है। बीजेपी अपने मेनिफेस्टो को संकल्प पत्र के नाम से जारी करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में तीसरी बार जीत की उम्मीद लेकर चल रही बीजेपी ने कई बड़े संकल्प लिए हैं। संकल्प पत्र को 'सबका साथ-सबका विकास' पर केंद्रित बताते हुए बीजेपी ने समान नागरिक संहिता से लेकर महिला-गरीब कल्याण से लेकर युवाशक्ति और किसान तक के वादे किए हैं।

बीजेपी का संकल्प पत्र बनाने वाली कमेटी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह कहते हैं कि हर विषय का 360 डिग्री एनालिसिस करने के बाद विषयों को 24 ग्रुप्स में बांटा है। इनमें से 10 सोशल ग्रुप्स बनाए गए, जिनमें गरीब-युवा, मध्यम वर्ग, नारी शक्ति, किसान, श्रम शक्ति, मछुआरे, एसएमएसई, विश्वकर्मा, ट्रेडर्स, वंचित वर्ग, सीनियर सिटिजन, सबका साथ-सबका विकास, जिसमें समाज के अन्य पिछड़े और कमजोर वर्ग भी शामिल हैं।

इसी तरह जीवन और गवर्नेंस से जुड़े मुद्दों को 14 वर्गों में बांटा गया है। इसमें पहला है- विश्व बंधु, जिसमें भारत के अन्य देशों के साथ संबंध की बात की गई है। दूसरा- सुरक्षित भारत, जिसमें भारत की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा का जिक्र है, तीसरा- समृद्ध भारत, चौथा- ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, 5वां- वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर, छठा- ईज ऑफ लिविंग, 7वां विरासत का विकास, 8वां- गुड गवर्नेंस, 9वां- स्वस्थ भारत, 10वां- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, 11वां- खेल का विकास, 12वां- सभी क्षेत्रों का संतुलन विकास, 13वां- इंडोवेशन और टेक्नोलॉजी, 14वां- शस्त नेबुल इंडिया, जहां पर्यावरण से जुड़ी हुई बातें हैं।

यह भी पढ़ें: कैसे तैयार हुआ BJP का संकल्प पत्र? PM मोदी ने खुद देर रात तक बैठकर किया

संकल्प पत्र में 'मोदी की 24 गारंटी'

  1. 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' का संकल्प।
  2. समान नागरिक संहिता की बात।
  3. अगले 5 साल तक मुफ्त राशन।
  4. जीरो बिजली बिल।
  5. 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाने का संकल्प।
  6. ट्रांसजेंडर समुदाय को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाने का संकल्प।
  7. गरीबों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा का वादा।
  8. पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने का संकल्प।
  9. गरीबों के लिए 3 करोड़ घर और बनाने का संकल्प।
  10. दिव्यांग साथियों को पीएम आवास योजना में प्राथमिकता।
  11. श्री अन्न पर बहुत अधिक बल देने का संकल्प।
  12. छोटे किसानों को विशेष लाभ पहुंचाने का वादा।
  13. 3 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी का वादा।
  14. 5 साल में नारीशक्ति की नई भागीदारी का संकल्प।
  15. भारत को फूड प्रोसेसिंग हब बनाने का संकल्प।
  16. नए सैटेलाइट टाउन बनाने का संकल्प।
  17. वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार करने का वादा।
  18. उत्तर भारत, दक्षिण भारत और पूर्वी भारत में एक-एक बुलेट ट्रेन का प्रोजेक्ट।
  19. सुशासन, डिजिटल गवर्नेंस और डेटा गवर्नेंस को मजबूत करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे और इको-सिस्टम का निर्माण।
  20. तिरुवल्लुवर कल्चरल केंद्रों का निर्माण, तमिल भाषा की वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए पर्यटन।
  21. राष्ट्रीय सहकारिता नीति के साथ देशभर में डेयरी और सहकारी समितियों की संख्या बड़ी मात्रा में बढ़ाने का संकल्प।
  22. सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए नए-नए एजुकेशन इंस्टीट्यूट, यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज खोलने का काम।
  23. फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हाइवे, रेलवे, एयरवे और वॉटर वे पर काम।
  24. डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 6G पर काम।

'सबका साथ-सबका विकास का भाव ही संकल्प पत्र की आत्मा'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं- 'सबका साथ-सबका विकास का भाव ही बीजेपी के संकल्प पत्र की आत्मा है।' पीएम मोदी कहते हैं- 'बीजेपी ने मेनिफेस्टो की सुचिता को फिर स्थापित किया है। ये संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ- युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान, इन सभी को सशक्त करता है।' प्रधानमंत्री का कहना है कि 10 साल में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र के हर बिंदु को गारंटी के रूप में जमीन पर उतारा है।

यह भी पढ़ें: PM मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने की तरह: राजनाथ सिंह

Updated 11:44 IST, April 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.