Shubhamvada Pandey

नीतीश रेड्डी ने अर्द्धशतक के दौरान की छक्कों की बारिश, ऑस्ट्रेलिया में ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने टेस्ट क्रिकेट की पहली फिफ्टी ठोक डाली।

Source: AP

नीतीश रेड्डी ने पहले वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचाया। उसके बाद अपना अर्द्धशतक पूरा किया और इस दौरान उन्होंने एक ऐसा कारनामा किया जो आज से पहले कोई भारतीय न कर सका था। 

Source: AP

नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक 61 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए थे। उनकी इस पारी में 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। ये छक्का उनके लिए काफी खास था। 

Source: AP

इस सीरीज में ये 8वां मौका था, जब नीतीश ने गेंद को छक्के के लिए पहुंचाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड में दो दिग्गजों की बराबरी की। 

Source: AP

नीतीश कुमार रेड्डी से पहले सिर्फ 2 बल्लेबाज ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर पर एक टेस्ट सीरीज में इतने छक्के जड़ सके हैं। पहले हैं माइकल वॉन और दूसरे हैं क्रिस गेल। 

Source: AP

नीतीश कुमार रेड्डी ऐसे पहले भारतीय क्रिकेटर हैं जो ऑस्ट्रेलिया के घर में जाकर उन्हीं की सरजमीं पर एक टेस्ट सीरीज में इतने छक्के लगाया हो। 

Source: X

नीतीश कुमार रेड्डी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 200 से ज्यादा रन बना लिए हैं। वह इस सीरीज में 200 रन का आंकड़ा छूने वाले तीसरे भारतीय हैं।

Source: X

Next Story