Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:34 IST, January 21st 2025

अब इस दिन होगा चंडीगढ़ में मेयर चुनाव, HC के फैसले के बाद बदली गई तारीख; नामांकन भी दोबारा होंगे दाखिल

पहले यह चुनाव 24 जनवरी को होने वाले थे। फिर पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने इस दिन चुनाव कराए जाने की चंडीगढ़ प्रशासन की अधिसूचना को खारिज कर दिया था।

Reported by: Ruchi Mehra
Chandigarh Mayor Election | Image: PTI

Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ में मेयर चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। हाई कोर्ट के आदेश के बाद अब 30 जनवरी को चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर का चुनाव होगा। मेयर चुनाव के लिए नॉमिनेशन भी दोबारा फाइल किए जाएंगे।  इस संबंध में एक नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

जान लें कि पहले यह चुनाव 24 जनवरी को होने वाले थे। फिर पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने इस दिन चुनाव कराए जाने की चंडीगढ़ प्रशासन की अधिसूचना को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने 29 जनवरी के बाद चुनाव कराने का निर्देश दिया था।

नया नोटिफिकेशन हुआ जारी

हाई कोर्ट के आदेश के बाद अब 30 जनवरी को चुनाव कराए जाएंगे। नए नोटिफिकेशन के अनुसार, मेयर चुनाव के लिए 25 जनवरी को सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक नामांकन दाखिल होंगे। उम्मीदवारों को इसके लिए दोबारा नामांकन दाखिल करना होगा।

BJP ने घोषित किया अपना उम्मीदवार

चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर चुनाव के लिए BJP अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। पार्टी ने हरप्रीत कौर बबला को मेयर चुनाव के लिए मैदान में उतारा है। साथ ही बिमला दुबे को सीनियर डिप्टी मेयर और लखबीर सिंह बिल्लू को डिप्टी मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। आम आदमी पार्टी ने अबतक अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है।

क्यों बदली गई मेयर चुनाव की तारीख?

जान लें कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने चंडीगढ़ नगर निगम के महापौर का चुनाव 24 जनवरी को कराने वाले चंडीगढ़ प्रशासन की अधिसूचना को खारिज कर दिया था। इसके लिए AAP पार्षद और चंडीगढ़ के मौजूदा महापौर कुलदीप कुमार धलोड़ ने एक याचिका दाखिल की थी। याचिका में मांग की गई कि यह चुनाव फरवरी में कराए जाएं, जिससे महापौर अपना एक साल का कार्यकाल पूरा कर सकें।

इसके साथ ही उन्होंने अपनी इस याचिका में चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए कदम उठाने की मांग की थी। याचिका में मांग की गई कि महापौर चुनाव में गुप्त मतदान की जगह हाथ उठाकर मतदान कराया जाए।

यह भी पढ़ें: Milkipur by-election : CM योगी ने कसी कमर, 40 विधायकों को दी जिम्मेदारी; किसका पलड़ा भारी?

अपडेटेड 23:34 IST, January 21st 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: