Published 22:23 IST, October 27th 2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने नयी सूची जारी की, 2 सीट पर उम्मीदवार बदले
कांग्रेस ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 14 उम्मीदवारों की नयी सूची जारी की, जिसमें दो निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार बदले
- चुनाव
- 1 min read
कांग्रेस ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 14 उम्मीदवारों की नयी सूची जारी की, जिसमें दो निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार बदले गए हैं। नयी सूची के साथ महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन की घटक कांग्रेस ने अब तक 99 उम्मीदवारों की घोषणा की है।
कांग्रेस ने मुंबई के अंधेरी (पश्चिम) निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी नेता सचिन सावंत की जगह पूर्व विधायक अशोक जाधव को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, औरंगाबाद पूर्व सीट से मधुकर देशमुख की जगह लाहू शेवाले को मैदान में उतारा गया है।
अन्य उम्मीदवारों में कांग्रेस ने चंद्रपुर जिले की वरोरा सीट से प्रवीण काकड़े को मैदान में उतारा है। हाल में हुए लोकसभा चुनावों में वरोरा से कांग्रेस की विधायक प्रतिभा धानोरकर चंद्रपुर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुई थीं। संजय मेश्राम को उमरेड सीट से मैदान में उतारा गया है, जहां कांग्रेस विधायक राजू परवे ने पार्टी छोड़कर शिवसेना के टिकट पर रामटेक सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 22:23 IST, October 27th 2024