Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 08:53 IST, November 20th 2024

Election: 'महाराष्ट्र की आने वाली पीढ़ी के लिए...', डिप्टी CM अजित पवार की जनता से बड़ी अपील

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को वोटिंग हो रही हैं। इस बीच डिप्टी CM अजित पवार ने जनता से बड़ी अपील की है।

Reported by: Rupam Kumari
Ajit Pawar casts vote | Image: Repubic

Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार, 20 नवंबर को वोटिंग हो रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच  मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो गई। कई बड़ी हस्तियों ने अहले सुबह अपने मताधिकार प्रयोग करते हुए वोटिंग की। राज्य में महायुति और महा विकास अघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर है। वोटिंग के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बारामती विधानसभा क्षेत्र से NCP उम्मीदवार अजित पवार ने जनता से बड़ी अपील की है।

महाराष्ट्र के सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बारामती विधानसभा क्षेत्र से NCP उम्मीदवार अजित पवार ने भी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। उन्होंने राज्य की जनता से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी की। साथ ही उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में महायुति सरकार बनाने जा रही है।

वोटिंग के बीच अजित पवार की जनता से अपील

अजित पवार ने कहा, यह चुनाव महाराष्ट्र की आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत जरूरी है। हम(महायुति सरकार) बहुत सारी योजनाएं लेकर आए हैं, हम काम कर रहे हैं और आगे भी हम काम करना चाहते हैं। मुझे बारामती के लोगों और मतदाताओं के ऊपर पूरा विश्वास है। वे मुझे अच्छे मतों से जिताकर आठवीं बार विधानसभा में भेजेंगे।

महायुति और महा विकास अघाड़ी में कांटे की टक्कर

महाराष्ट्र में महायुति और महा विकास अघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर है। दोनों ही गठबंधन अपनी-अपनी जीत का दम भर रहे हैं। सताधारी महायुति अपने किए गए कामों को लेकर जनता के बीच में है तो दूसरी ओर महा विकास अघाड़ी सरकार के कामों में कमियां और अपनी भविष्य की योजनाओं को लेकर जनता के बीच पहुंची है। जनता किसकी बातों पर विश्वास करती है ये तो आने वाली 23 तारीख को ही पता चलेगा।

4,140 उम्मीदवार की किस्मत का होगा फैसला

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 सीटों पर 4,140 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, आगामी चुनाव के लिए 4,140 उम्मीदवारों का आंकड़ा 2019 के विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 3,239 उम्मीदवारों से 28 प्रतिशत अधिक है।

यह भी पढ़ें: जनता परिवर्तन के लिए मतदान करेंगी, क्योंकि सोरेन ने..., वोटिंग के बीच बड़ी बात कह गए बाबूलाल मरांडी
 

Updated 08:57 IST, November 20th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.