Published 09:58 IST, November 16th 2024
'हैदराबाद के चूहे, 15 मिनट के अंदर राम-राम जपने लगेंगे', कपिल मिश्रा ने असदुद्दीन ओवैसी को दिया जवाब
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान सोलापुर में असदुद्दीन ओवैसी ने '15 मिनट' का जिक्र किया था। फिलहाल इस पर कपिल मिश्रा ने जवाब दिया है।
- चुनाव
- 3 min read
Kapil Mishra-Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी को '15 मिनट' वाली टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने जवाब दिया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान AIMIM के सुप्रीमो ओवैसी ने '15 मिनट' का जिक्र करके अपने खास वोटबैंक को बंटोरने की कोशिश की। इसी को लेकर कपिल मिश्रा ने असदुद्दीन ओवैसी को जवाब दिया है।
मौजूदा राजनीतिक परिदृष्य में '15 मिनट' को भड़काऊ टिप्पणी और हिंदुओं के खिलाफ देखा जाता है, जिसका ओवैसी लगातार जिक्र करते रहे हैं। असल में '15 मिनट' वाली टिप्पणी 12 साल पहले असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ने की थी। अकबरुद्दीन ने कहा था, '100 करोड़ हिंदुओं की तुलना में मुसलमानों की संख्या 25 करोड़ है, लेकिन देश से 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, पता चल जाएगा कौन ताकतवर है।' टिप्पणी को हिंदुओं के लिए खतरे के रूप में देखा गया था। तभी से ओवैसी एक खास वोटबैंक को खींचने के लिए इसका जगह जगह इस्तेमाल करते रहे हैं। इसी क्रम में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान सोलापुर में असदुद्दीन ओवैसी ने इसका जिक्र किया था। फिलहाल इस पर कपिल मिश्रा ने जवाब दिया है।
ओवैसी को कपिल मिश्रा ने दिया जवाब
असदुद्दीन ओवैसी पर भड़कते हुए कपिल मिश्रा ने एक बयान में कहा कि 'महाराष्ट्र में एक हफ्ते पहले एक हैदराबाद का चूहा आया। उसने यहां आकर बोला कि 15 मिनट।' पुणे की एक सभा में बीजेपी नेता ने कहा- 'मैं यहां भगवान राम की प्रतिमा के सामने ये बात कह देना चाहता हूं कि ओवैसी अगर पुलिस हट गई तो तू खुद 15 मिनट के अंदर तू ढूंढेगा पुलिस कब आएगी।' जय श्रीराम के नारे लगाते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि 15 मिनट के अंदर असदुद्दीन औवैसी और उसके चमचे राम-राम जपने लगेंगे। हम तुम्हें पहले से छेड़ेंगे नहीं, अगर छोड़ेगो तो छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि ओवैसी महाराष्ट्र में बोलकर जा रहा है, बाला साहेब की धरती पर आकर। बाला साहेब का एक बेटा बिगड़ा है, बाकी सारे समझदार बेटे खड़े हैं अभी।
सोलापुर की रैली में ओवैसी ने किया '15 मिनट' का जिक्र
AIMIM सुप्रीमो और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी बुधवार को सोलापुर में अपने प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने गए थे। महाराष्ट्र में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। महाराष्ट्र में मतदान 20 नवंबर को होना है और मतगणना 23 नवंबर को होगी। उसके पहले बुधवार को सोलापुर की रैली में असदुद्दीन ओवैसी ने जनता में जोश भरने की कोशिश की और इसी दौरान वो एक्टिंग करते हुए '15 मिनट' का जिक्र करने लगे।
उन्होंने कहा- 'अभी कितना टाइम हुआ है... 15 मिनट।' ये कहते हुए ओवैसी ने अपना मुंह पकड़ लिया। दांतों के बीच जीभ दबा ली और बोले- 'वेरी सॉरी।' फिर उन्होंने कहा कि अभी 9 बजकर 45 मिनट हो रहे हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने चेहरे पर अलग ही मुस्कान देखी गई, जो स्पष्ट तौर पर उनकी एक्टिंग का खुलासा कर रही थी।
Updated 10:34 IST, November 16th 2024