Published 22:17 IST, November 19th 2024
'प्लान करके किया हमला, जानबूझकर...', विनोद तावड़े पर लगे आरोपों पर देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह योजना के तहत किया गया हमला था। इस दौरान हमारे उम्मीदवार और कार्यकर्ताओं को पीटा भी गया।
- चुनाव
- 3 min read
Devendra Fadnavis Statement: महाराष्ट्र चुनाव में मतदान से पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के लगे आरोपों को लेकर हंगामा मच गया। एक ओर विपक्ष इसको लेकर हमलावर हो गया, तो वहीं BJP इन आरोपों को नकारती नजर आ रही है। इस बीच उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की इस विवाद पर प्रतिक्रिया सामने आई है।
महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह योजना के तहत किया गया हमला था। इस दौरान हमारे उम्मीदवार और कार्यकर्ताओं को पीटा भी गया।
'न कोई पैसा मिला और न ही कोई पैसा बांटा गया'
फडणवीस ने कहा, "विनोद तावड़े जी हमारे राष्ट्रीय महामंत्री है वो वहां पर केवल कार्यकर्ताओं से मिलने गए थे... न कोई पैसा उनके पास था, न कोई पैसा मिला है और न ही कोई पैसा बांटा गया है। योजना बनाकर ये हमला बोला गया। हमारे उम्मीदवार और कार्यकर्ताओं को मारा पीटा गया।"
उन्होंने कहा कि कल जो पराजय दिख रहा है उसे कवर करने के लिए ये सब किया जा रहा हैं। विनोद तावड़े पर जानबूझकर आरोप लगाने का प्रयास चल रहा है।
विनोद तावड़े ने दी सफाई
इससे पहले BJP नेता विनोद तावड़े ने भी कैश बांटने के आरोपों को सिरे से नकार दिया था। उन्होंने बताया कि आज जब मैं उस क्षेत्र से गुजर रहा था, हमारे उम्मीदवार राजन नाइक ने मुझसे चाय पीने के लिए बुलाया और वहां मैं गया। वहां 200-250 बूथ प्रभारी मौजूद थे। हितेंद्र ठाकुर और उनके बेटा ने कहा कि मैं पैसे बांटने आया हूं। उनकी पार्टी के कार्यकर्ता भी आ गए और हंगामा किया।
विनोद तावड़े ने आगे कहा कि मैंने सबको कहा कि आप जांच कर लो। जो कार्यकर्ता पार्टी के लिए दिन-रात काम करता है उससे मिलना कुछ गलत नहीं है। मैं पिछले 40 साल से राजनीति में हूं और मैं कभी भी पैसों से जुड़े किसी मामले में शामिल नहीं हुआ हूं। सुप्रिया सुले और राहुल गांधी ये सब क्यों कह रहे हैं? इतना सब होने के बाद भी हितेंद्र ठाकुर और क्षितिज ठाकुर ने मुझे अपनी कार से छोड़ा। तो मामला कुछ नहीं है।"
पूरा मामला क्या है…?
BJP के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के आरोप लगे हैं। बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि वह एक होटल में पैसे बांट रहे थे। विवाद तब शुरू हुआ जब पालघर के नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ता एक होटल के घुस आए। होटल में बैठक चल रही थी। इस दौरान वहां विनोद तावड़े के भी मौजूद होने की जानकारी थीं। बहुजन विकास अघाड़ी के विधायक क्षितिज ठाकुर और उनके कार्यकर्ताओं ने तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगाया। आरोप है कि 5 करोड़ रुपये बांटे जा रहे थे। वसई विरार के होटल में क्षितिज ठाकुर और उनके कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा किया।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के आरोप पर विनोद तावड़े का पलटवार, कहा- 'साबित करें, जानकारी के बिना बयान देना बचपना'
Updated 22:17 IST, November 19th 2024