Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 18:09 IST, June 9th 2024

'...लेकिन हमें कैबिनेट मिनिस्टरशिप चाहिए', स्वतंत्र मंत्री का पद नकारने के बाद आया अजित पवार का बयान

Narendra Modi oath-taking ceremony: स्वतंत्र मंत्री का पद नकारने के बाद अजित पवार का बयान सामने आया है।

Reported by: Kunal Verma
ajit pawar | Image: pti

Narendra Modi oath-taking ceremony: नरेंद्र मोदी आज शाम 7.15 बजे PM पद की शपथ लेने वाले हैं। इससे पहले अजित पवार का बयान सामने आया है। आपको बता दें कि अजित पवार ने स्वतंत्र मंत्री का पद नकार दिया है।

अजित पवार ने क्या कहा?

अजित पवार ने कहा- 'मुझे पता चला है कि हमारे डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक बयान दिया है। हमें कल रात को संपर्क किया था, उससे पहले राजनाथ सिंह, अमित भाई और नड्डा जी के साथ हमारी मीटिंग भी हुई। बैठक में महाराष्ट्र के लोकसभा चुनाव के रिजल्ट पर चर्चा हुई। मैंने उनको निवेदन किया हमारा आज लोकसभा का एक और राज्यसभा का एक मेंबर है। दो-तीन महीने में हमारे तीन मेंबर राज्यसभा के होने वाले हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की राज्यसभा-लोकसभा में संसद संख्या में चार होने जा रही है। हमें एक सीट मिलनी चाहिए, ऐसी हमारी बात हुई, वो बोले ठीक है।'

उन्होंने आगे कहा- 'लेकिन उसके बाद कल उनका हमें मैसेज आया कि हमें स्वतंत्र चार्ज जैसे हमारे शिंदे साहब की पार्टी को दिया  है, वैसा एक मेंबर देना चाहते हैं। देश को पता है, प्रफुल पटेल ने कैबिनेट मंत्री के नाते बहुत दफा केंद्र में काम किया है। कैबिनेट मंत्री होते हुए फिर स्वतंत्र चार्ज लेना हमें ठीक नहीं लगा। इसलिए हमने बताया, हम कुछ दिन रुकने के लिए तैयार हैं, लेकिन हमें कैबिनेट मिनिस्टर चाहिए। ये सुनने के बाद वो बोले ठीक है। उन्होंने जो ऑफर किया था स्वतंत्र चार्ज का वो हमने नकार दिया।'

ललन सिंह ने PM मोदी का किया धन्यवाद

ललन सिंह ने कहा- ‘प्रधानमंत्री और हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भरोसा जताया है। भरोसे पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास होगा। किसी मंत्रालय की हमने मांग नहीं रखी। ये प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार होता है, वो किसे, किस विभाग के उपयुक्त समझते हैं।’ आपको बता दें कि आज करीब 69 सांसद मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

Updated 18:09 IST, June 9th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.