Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:48 IST, June 11th 2024

'मेरे बड़े बेटे...', चिराग के कुर्सी संभालते ही आया चाचा पशुपति पारस का बयान; जानिए क्या कहा

Bihar News: चिराग के कुर्सी संभालते ही आया चाचा पशुपति पारस का बयान सामने आया है।

Reported by: Kunal Verma
पशुपति पारस और चिराग पासवान | Image: PTI

Bihar News: चिराग के कुर्सी संभालते ही आया चाचा पशुपति पारस का बयान सामने आया है। पशुपति पारस ने अपने भतीजे को पदभार संभालने की बधाई दी है।

पशुपति पारस ने एक्स पर किया पोस्ट

पशुपति पारस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'केंद्रीय मंत्री के रूप में मेरा पूर्व पदभार संभालने पर बड़े बेटे चिराग पासवान को ह्रदयतल से बधाई और अनंत शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि देश के विकास हेतु हमारे कार्यकाल में विभाग में जो रुपरेखा बनाई गई थी उसे आप मोदी 3.0 में माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में और आगे ले जाने का काम करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के किसानों और रोजगार के प्रति प्राथमिकता के आधार पर विशेष रूप से मैं आपका ध्यान हमारे द्वारा स्थापित Niftem प्रशिक्षण केंद्र जो हाजीपुर के रामाशीष चौक स्थित दिनांक 11 अप्रैल 2023 को किया गया था उसकी ओर आकर्षित करना चाहूंगा।'

उन्होंने आगे लिखा- 'हाजीपुर और प्रदेशवासियों के लघु उद्यमियों और युवाओं के रोजगार एवं प्रशिक्षण हेतु हमने Niftem प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत हाजीपुर में की थी, जहां फूड टेक्नोलाजी से सम्बंधित अध्ययन व शोध के साथ-साथ इस केंद्र में खाद्य प्रसंस्करण पर नवाचार को बढ़ावा और प्रसंस्करण से सम्बंधित युवाओं और लघु उद्यमियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था, जिससे राज्य के छोटे बड़े किसान और युवा अपना उद्योग लगा कर स्वयं का व्यवसाय कर सकते हैं।'

चाचा ने भतीजे को और क्या कहा?

पशुपति पारस ने लिखा- 'हाजीपुर के इस क्षेत्रीय Niftem प्रशिक्षण केंद्र में उद्यमियों को तकनीकी और व्यवसायिक सलाह दी जाती थी। इसके अलावा यहां खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते थे। जो उद्यमियों को उनके व्यवसाय को और बेहतर ढंग से चलाने में मदद करता था। इसके अलावा हाजीपुर के इस Niftem प्रशिक्षण केंद्र में खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता से संबंधित विभिन्न परामर्श भी उपलब्ध कराए जाते थे। हाजीपुर एक ऐसा क्षेत्र है जहां खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की खास जरूरत है।'

उन्होंने आगे लिखा- 'लघु उद्यमियों, किसानों और बेरोजगार युवाओं के पास अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए प्रदेश और क्षेत्र में निवेश करने के व्यापक और अपार अवसर था लेकिन दुर्भाग्यवश हमारे पद को छोड़ते ही Niftem प्रशिक्षण केंद्र को बंद कर दिया। भविष्य में Niftem प्रशिक्षण केंद्र हाजीपुर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में शिक्षा, अनुसंधान और प्रशिक्षण के क्षेत्र में अग्रणी केंद्रों में से एक होगा। हाजीपुर एक ऐसा क्षेत्र है जहां खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की खास जरूरत है। हाजीपुर का Niftem प्रशिक्षण केंद्र बंद होने के बाद क्षेत्र के लोगों  में और वहां प्रशिक्षण कर रहें युवाओं में काफी मायूसी और उदासीनता है। Niftem प्रशिक्षण केंद्र के पुनः सुचारू रूप से शुरू होने के बाद क्षेत्रवासियों के साथ-साथ प्रदेश के युवाओं और उद्यमियों में नया जोश आयेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। हमें आशा है कि आप क्षेत्र एवं प्रदेशवासियों के मायूसी और हितों को ध्यान में रखते हुए इस समस्या का त्वरित समाधान करेंगे।'

ये भी पढ़ें- 'सोशल मीडिया से हटा लें मोदी का परिवार...', प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट

Updated 19:48 IST, June 11th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.