Published 15:26 IST, April 19th 2024
तेजस्वी की सभा में गाली पर जोरदार बवाल, अब लालू की बेटी मीसा भारती बोलीं- चिराग की मां के खिलाफ...
तेजस्वी की सभा में लोजपा (रा) अध्यक्ष चिराग पासवान की मां को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई। इस पर सियासी पारा हाई है। इस पूरे मुद्दे पर पाटलिपुत्र से राजद उम्मीदवार
Chirag Paswan Controversy: बिहार के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव की सभा में चिराग की मां पर की गई टिप्पणी को मीसा भारती ने दुखद बताया है। लालू की बेटी ने कहा है ये निंदनीय है। इसके साथ ही कुछ सवाल भी पूछ डाले हैं। चुनाव प्रचार करने के दौरान मीसा ने महिला के खिलाफ की गई अभद्र भाषा पर लगाम लगाए जाने की वकालत की और लोजपा (रा) सुप्रीमो से सम्राट चौधरी का नाम ले वार भी किया।
हाल ही में तेजस्वी की चुनावी सभा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उनकी पार्टी का एक नेता मंच से (तेजस्वी भी मौजूद थे) चिराग की मां को लेकर अपशब्द कह रहा है। चिराग ने इस पर रिएक्ट भी किया। जमुई के सांसद ने कहा कि मेरे सामने कोई राबड़ी देवी या मीसा भारती के बारे में अपशब्द बोलता तो कभी बर्दाश्त नहीं करता।
मीसा बोलीं- निंदनीय
मीसा भारती ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा- ये दुखद है...किसी भी दल में जो महिला के लिए अभद्र टिप्पणी नहीं करनी चाहिए...किसी के लिए भी और किसी के द्वारा नहीं होनी चाहिए...लेकिन मेरा एक प्रश्न है पीएम, एनडीए गठबंधन के साथियों और चिराग से। चिराग पासवान जी क्या आपका मुंह बंद हो गया था- जब सम्राट चौधरी ने पिता पुत्री पर... मेरे पिता और बहन को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी... तो आपको तब तकलीफ नहीं हुई थी? तब आपने क्या रिएक्शन दिया था,क्या कार्रवाई की थी?
ताली एक हाथ से नहीं...
मीसा भारती यहीं नहीं रुकी। उन्होंने क्रिया की प्रतिक्रिया का जिक्र किया। आगे बोलीं- कथनी और करनी का फर्क मत करिए... ताली एक हाथ से नहीं बजती...सम्मान किसी भी दल की या देश के किसी भी हिस्से की महिला हो बने रहना चाहिए। ये टिप्पणी निंदनीय है। ये निंदनीय है और मैं इसकी घोर आलोचना करती हूं।
यहां मीसा सम्राट चौधरी के उस बयान का जिक्र कर रही थीं जिसमें चौधरी ने राजद अध्यक्ष का बेटी रोहिणी आचार्य को टिकट दिए जाने पर बयान दिया था।
अभद्र टिप्पणी पर चिराग भावुक
तेजस्वी की रैली का वीडियो वायरल होने के बाद चिराग पासवान ने प्रेस वार्ता की थी। उन्होंने कहा कि किसी की मां-बहन को सरेआम गाली देना महिलाओं का खुला अपमान है। जो लोग महिलाओं का सम्मान नहीं करते वे अपने क्षेत्र की क्या रक्षा कर पाएंगे। चिराग पासवान भावुक हो गए थे, उनकी आंखों से आंसू छलक आए थे। फिर बोले- जो व्यक्ति अपनी मां अपने परिवार के सम्मान की रक्षा नहीं कर सकता वह अपने क्षेत्रवासियों की क्या रक्षा कर पाएगा। साल 1990 को याद कीजिए जब बिहार में उन्हीं लोगों की सरकार थी। कहा कि यह घटना जंगलराज की याद दिलाता है।
ये भी पढ़ें- रोटी करती वोट दियाई रे...राजस्थान में निकली वोट बारात; महिलाओं संग जमकर झूमे किरोड़ी लाल मीणा
Updated 15:26 IST, April 19th 2024