Published 20:36 IST, June 17th 2024
BIG BREAKING: राहुल गांधी ने रायबरेली को अपनाया, वायनाड से देंगे इस्तीफा, बहन प्रियंका लड़ेगी चुनाव
राहुल गांधी रायबरेली से सांसद बने रहेंगे। उन्होंने वायनाड सीट से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है।
Advertisement
Rahul Gandhi Breaking News: राहुल गांधी रायबरेली से सांसद बने रहेंगे। उन्होंने वायनाड सीट से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा वायनड सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। कांग्रेस अध्यक्ष कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को मीडिया बातचीत में इस बात की पुष्टि की।
खरगे ने इस मुद्दे पर उनके आवास पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के चर्चा करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल गांधी दो लोकसभा सीट से जीते हैं लेकिन कानून के अनुसार उन्हें एक सीट खाली करनी होगी। राहुल गांधी रायबरेली सीट अपने पास रखेंगे और हमने निर्णय लिया है कि प्रियंका जी वायनाड से (लोकसभा उपचुनाव) लड़ेंगी।’’
Advertisement
राहुल गांधी ने क्या कहा
राहुल ने कहा कि उनके लिए यह एक मुश्किल फैसला था क्योंकि रायबरेली और वायनाड, दोनों से उनका भावनात्मक लगाव है। उन्होंने कहा, ‘‘वायनाड से संसद सदस्य के रूप में पिछले पांच साल बहुत शानदार और सुखद अनुभव रहे हैं। वायनाड के लोगों ने मुझे बहुत कठिन समय में लड़ने के लिए समर्थन और ऊर्जा दी। मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा...।’’
Advertisement
उन्होंने कहा, ‘‘मैं वायनाड का दौरा करना जारी रखूंगा और वायनाड से किये गए वादे पूरे किए जाएंगे।’’ कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल एवं प्रियंका गांधी वाद्रा चर्चा के दौरान मौजूद थीं।
फैसले के बाद, राहुल ने कहा कि रायबरेली और वायनाड को ‘‘दो-दो सांसद मिलेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘रायबरेली से मेरा पुराना नाता है और मुझे बहुत खुशी है कि मैं इसका प्रतिनिधित्व करूंगा। यह कोई आसान फैसला नहीं था, क्योंकि मेरा लगाव दोनों (वायनाड और रायबरेली) से है।’’
Advertisement
हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में, राहुल ने वायनाड(केरल) और रायबरेली सीटों पर जीत दर्ज की थी और उन्हें 4 जून को चुनाव परिणाम की घोषणा होने के 14 दिन के भीतर इनमें से एक सीट खाली करनी है। प्रियंका ने कहा, ‘‘मैं वायनाड के लोगों को राहुल की कमी महसूस नहीं होने दूंगी।’’
Advertisement
19:37 IST, June 17th 2024