Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 19:37 IST, June 17th 2024

BIG BREAKING: राहुल गांधी ने रायबरेली को अपनाया, वायनाड से देंगे इस्तीफा, बहन प्रियंका लड़ेगी चुनाव

राहुल गांधी रायबरेली से सांसद बने रहेंगे। उन्‍होंने वायनाड सीट से इस्‍तीफा देने की घोषणा कर दी है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra | Image: PTI

Rahul Gandhi Breaking News: राहुल गांधी रायबरेली से सांसद बने रहेंगे। उन्‍होंने वायनाड सीट से इस्‍तीफा देने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा वायनड सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। कांग्रेस अध्‍यक्ष कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को मीडिया बातचीत में इस बात की पुष्टि की।

खरगे ने इस मुद्दे पर उनके आवास पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के चर्चा करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल गांधी दो लोकसभा सीट से जीते हैं लेकिन कानून के अनुसार उन्हें एक सीट खाली करनी होगी। राहुल गांधी रायबरेली सीट अपने पास रखेंगे और हमने निर्णय लिया है कि प्रियंका जी वायनाड से (लोकसभा उपचुनाव) लड़ेंगी।’’

राहुल गांधी ने क्या कहा

राहुल ने कहा कि उनके लिए यह एक मुश्किल फैसला था क्योंकि रायबरेली और वायनाड, दोनों से उनका भावनात्मक लगाव है। उन्होंने कहा, ‘‘वायनाड से संसद सदस्य के रूप में पिछले पांच साल बहुत शानदार और सुखद अनुभव रहे हैं। वायनाड के लोगों ने मुझे बहुत कठिन समय में लड़ने के लिए समर्थन और ऊर्जा दी। मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा...।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं वायनाड का दौरा करना जारी रखूंगा और वायनाड से किये गए वादे पूरे किए जाएंगे।’’ कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल एवं प्रियंका गांधी वाद्रा चर्चा के दौरान मौजूद थीं।

फैसले के बाद, राहुल ने कहा कि रायबरेली और वायनाड को ‘‘दो-दो सांसद मिलेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘रायबरेली से मेरा पुराना नाता है और मुझे बहुत खुशी है कि मैं इसका प्रतिनिधित्व करूंगा। यह कोई आसान फैसला नहीं था, क्योंकि मेरा लगाव दोनों (वायनाड और रायबरेली) से है।’’

हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में, राहुल ने वायनाड(केरल) और रायबरेली सीटों पर जीत दर्ज की थी और उन्हें 4 जून को चुनाव परिणाम की घोषणा होने के 14 दिन के भीतर इनमें से एक सीट खाली करनी है। प्रियंका ने कहा, ‘‘मैं वायनाड के लोगों को राहुल की कमी महसूस नहीं होने दूंगी।’’

इसे भी पढ़ें- मणिपुर पर MHA की बैठक खत्म, शांति बहाली कैसे हो इस पर बना मेगा प्लान

अपडेटेड 20:36 IST, June 17th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: