Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 15:50 IST, June 7th 2024

नीतीश कुमार ने PM मोदी को दिया अपना बेशर्त समर्थन, लेकिन प्रधानमंत्री से जता दी ये बड़ी इच्छा

New Government Formation: संसदीय बैठक के दौरान बिहार के CM नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेशर्त समर्थन दिया।

Reported by: Kunal Verma
PM Modi, Nitish Kumar, Naidu and Pawan Kalyan | Image: PTI

New Government Formation: संसदीय बैठक के दौरान बिहार के CM नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को बेशर्त समर्थन दिया। हालांकि, इस दौरान उन्होंने PM मोदी के सामने एक बड़ी इच्छा भी जाहिर कर दी।

नीतीश कुमार ने जाहिर की ये बड़ी इच्छा

नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा- 'मेरा आग्रह यही है कि जल्दी से जल्दी आपका काम शुरू हो जाए। आप इतवार को करने वाले हैं। हम तो चाहते थे कि आजे (आज) हो जाता तो अच्छा था। आपकी जब इच्छा है, जब भी हो, जितना काम हो अच्छा है। पूरे देश में इसका बहुत फायदा होगा। मैं आपका अभिनंदन करता हूं। हम सभी लोग बीजेपी के साथ रहेंगे।'

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी JDU, भाजपा संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है। यह बहुत खुशी की बात है कि 10 साल से ये पीएम हैं और फिर पीएम होने जा रहे हैं। इन्होंने पूरे देश की सेवा की है और उम्मीद है कि अगली बार जो कुछ भी बचा है वो सब पूरा कर देंगे। हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे। हमें लगता है कि अगली बार जब आएंगे तो कुछ सीट जो ये(विपक्ष) जीत गए हैं अगली बार सब हारेंगे।

मोदी ने की ड्रीम की बात

जब मोदी ने अगले 10 साल के अपने ड्रीम की बात की तो पूरा सेंट्रल हॉल तालियों से गूंज उठा। काफी देर तक लगातार तालियां बजती रहीं। एनडीए के नेता मेजों को थपथपाते रहे। मोदी के अगले 10 साल के ड्रीम के मायने अगर समझें जाएं तो उनका इशारा 2029 का चुनावी एजेंडा हो सकता है। उसके अलावा वो इस बात के भी संकेत दे रहे थे कि अगले 10 साल में एनडीए की ही सरकार बनेगी। सेंट्रल हॉल में मोदी ने आगे गठबंधन के नाम भी संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि देश के राजनीतिक इतिहास और राजनीति के गठबंधन के इतिहास में प्री-पोल अलायंस इतना सफल कभी भी नहीं हुआ है, जितना की एनडीए हुआ है। उन्होंने कहा कि NDA के सत्ता प्राप्त करने का या सरकार चलाने का कुछ दलों का जमावड़ा नहीं है। ये राष्ट्र प्रथम की मूल भावना से नेशन फर्स्ट के प्रति कमिटेड, वैसा ये समूह है। आज एनडीए भारत की राजनीतिक व्यवस्था में एक संगठित गठबंधन के रूप में चमक रहा है।

ये भी पढ़ेंः Modi 3.O: सेंट्रल हॉल तालियों से गूंज उठा, जब मोदी बोले- 'अगले 10 साल में...', गठबंधन को बड़ा संदेश

Updated 15:57 IST, June 7th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.