Published 00:15 IST, June 10th 2024
तीसरी बार मोदी सरकार... नरेंद्र मोदी ने 71 मंत्रियों के साथ ली PM पद की शपथ
PM Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। वह हैट्रिक लगाकर फिर पीएम पद की कुर्सी पर विराजमान होंगे।
Advertisement
- Listen to this article
22:05 IST, June 9th 2024
इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ
1-राजनाथ सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली
2-अमित शाह ने मंत्री पद की शपथ ली
3-नितिन गडकरी ने मंत्री पद की शपथ ली
4-जगत प्रकाश नड्डा ने मंत्री पद की शपथ ली
5-शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री पद की शपथ ली
6-निर्मला सीतारमण ने मंत्री पद की शपथ ली
7-सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने मंत्री पद की शपथ ली
8-मनोहर लाल खट्टर ने मंत्री पद की शपथ ली
9-एचडी कुमार स्वामी ने मंत्री पद की शपथ ली
10-पीयूष गोयल ने मंत्री पद की शपथ ली
11-धर्मेंद्र प्रधान ने मंत्री पद की शपथ ली
12-जीतन राम मांझी ने मंत्री पद की शपथ ली
13-राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली
14-सर्वानंद सोनोवाल ने मंत्री पद की शपथ ली
15-डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली (टीकमगढ़, मध्यप्रदेश)
16-राम मोहन नायडू मंत्री ने मंत्री पद की शपथ ली (श्रीकाकुलम, आंध्रप्रदेश)
17-प्रह्लाद जोशी ने मंत्री पद की शपथ ली
18-जुएल उरांव ने मंत्री पद की शपथ ली (सुंदरगढ़, ओडिशा)
19-गिरिराज सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली
20-अश्विनी वैष्णव ने मंत्री पद की शपथ ली
21-ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंत्री पद की शपथ ली
22-भूपेंद्र यादव ने मंत्री पद की शपथ ली
23-गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंत्री पद की शपथ ली
24-अन्नपूर्णा देवी ने मंत्री पद की शपथ ली (कोडरमा, झारखंड)
25-किरेन रिजिजू ने मंत्री पद की शपथ ली
26-हरदीप सिंह पुरी ने मंत्री पद की शपथ ली
27-डॉक्टर मनसुख मांडविया ने मंत्री पद की शपथ ली
28-जी किशन रेड्डी ने मंत्री पद की शपथ ली
29-चिराग पासवान ने मंत्री पद की शपथ ली
30-सी आर पाटिल ने मंत्री पद की शपथ ली (नवसारी, गुजरात)
31-राव इंद्रजीत सिंह ने शपथ ली (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार) (गुड़गांव)
32-डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने शपथ ली
33-जितेंद्र सिंह ने शपथ ली
34-अर्जुन राम मेघवाल ने शपथ ली
35-प्रतापराव जाधव ने मंत्री पद की शपथ ली (बुलढाणा, महाराष्ट्र)
36-जयंत चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली
37-जितिन प्रसाद ने मंत्री पद की शपथ ली
38-श्रीपद नाइक ने मंत्री पद की शपथ ली (उत्तरी गोवा)
39-पंकज चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली (महराजगंज, यूपी)
40-कृष्ण पाल गुर्जर ने मंत्री पद की शपथ ली (फरीदाबाद)
41-रामदास आठवले ने मंत्री पद की शपथ ली
42-रामनाथ ठाकुर ने मंत्री पद की शपथ ली- (जेडीयू, राज्ससभा सांसद, बिहार)
43-नित्यानंद राय ने मंत्री पद की शपथ ली
44- अनुप्रिया पटेल ने मंत्री पद की शपथ ली
45- वी सोमन्ना ने मंत्री पद की शपथ ली (तुमकुर, कर्नाटक)
46- डॉक्टर पी. चंद्रशेखर ने मंत्री पद की शपथ ली, (गुंटूर, आंध्रप्रदेश)
47- एसपी सिंह बघेल ने मंत्री पद की शपथ ली
48-शोभा करंदलाजे ने मंत्री पद की शपथ ली (बैंगलोर नॉर्थ, कर्नाटक)
49- कीर्तिवर्धन सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली (गोंडा, यूपी)
50-बी. एल वर्मा मंत्री ने शपथ ली (राज्यसभा सांसद, यूपी)
51- शांतनु ठाकुर ने मंत्री पद की शपथ ली ( (बनगांव, पश्चिम बंगाल)
52- सुरेश गोपी ने मंत्री पद की शपथ ली (त्रिशूर, केरल)
53-एल मुरुगन मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं (राज्यसभा सांसद)
54-अजय टम्टा मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं (अल्मोड़ा, उत्तराखंड)
55- बंडी संजय कुमार ने शपथ ली (करीमनगर, तेलंगाना)
56- कमलेश पासवान ने शपथ ली (बांसगांव, यूपी)
57- भागीरथ चौधरी ने शपथ ली (अजमेर, राजस्थान)
58- सतीश चंद्र दुबे ने शपथ ली (राज्यसभा सांसद, बिहार)
59- संजय सेठ ने शपथ ली (रांची, झारखंड)
60- रवनीत सिंह बिट्टू ने मंत्री पद की शपथ ली
61- दुर्गादास उइके ने मंत्री पद की शपथ ली ((बैतूल, मध्यप्रदेश)
62- रक्षा खडसे ने मंत्री पद की शपथ ली (रावेर, महाराष्ट्र)
63- सुकांत मजूमदार ने मंत्री पद की शपथ ली
64- सावत्री ठाकुर ने शपथ ली, (धार, मध्यप्रदेश)
65- तोखन साहू ने ली शपथ (बिलासपुर, छत्तीसगढ़)
66-राजभूषण निषाद ने ली शपथ, मुजफ्फरपुर, बिहार)
67-भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा ने ली शपथ (नरसापुरम, आंध्रप्रदेश)
68-हर्ष मल्होत्रा ने शपथ ली (सांसद ईस्ट दिल्ली)
69-निमुबेन बंभानिया ने शपथ ली, (भावनगर, गुजरात)
70-मुरधीधर मोहोल ने शपथ ली (पुणे, महाराष्ट्र)
71-जॉर्ज कूरियन ने शपथ ली
72- पबित्रा मार्गेरिटा ने मंत्री पद की शपथ ली (राज्यसभा सांसद,असम)
19:26 IST, June 9th 2024
PM मोदी ने ली शपथ
नरेंद्र मोदी ने PM पद की शपथ ले ली है। इसके साथ ही नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं।
Advertisement
19:17 IST, June 9th 2024
पीएम मोदी शपथग्रहण के मंच स्थल पर पहुंचे
पीएम मोदी शपथ ग्रहण के मंच स्थल पर पहुंच गए हैं।
19:14 IST, June 9th 2024
पीएम मोदी का काफिला राष्ट्रपति भवन पहुंचा
नरेंद्र मोदी का काफिला राष्ट्रपति भवन पहुंच गया है।
Advertisement
19:10 IST, June 9th 2024
ये नेता भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे
सीएम योगी, सीएम पुष्कर सिंह धामी, सीएम नायब सिंह सैनी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, अश्विनी चौबे, वसुंधरा राजे और सिंधिया भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे।
19:06 IST, June 9th 2024
नीतीश कुमार पहुंचे
शपथ समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में बिहार के सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार भी पहुंच गए हैं।
Advertisement
19:03 IST, June 9th 2024
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ भी पहुंचे
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ अपनी पत्नी के साथ शपथ समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में पहुंचे।
19:03 IST, June 9th 2024
मुकेश अंबानी पहुंचे
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी के साथ दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में शामिल हुए।
Advertisement
19:02 IST, June 9th 2024
स्मृति ईरानी पहुंची
शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी राष्ट्रपति भवन पहुंच गई है।
18:15 IST, June 9th 2024
ललन सिंह ने PM मोदी का किया धन्यवाद
ललन सिंह ने कहा- ‘प्रधानमंत्री और हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भरोसा जताया है। भरोसे पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास होगा। किसी मंत्रालय की हमने मांग नहीं रखी। ये प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार होता है, वो किसे, किस विभाग के उपयुक्त समझते हैं।’ आपको बता दें कि आज करीब 69 सांसद मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
Advertisement
18:15 IST, June 9th 2024
अजित पवार का बयान
अजित पवार ने कहा- 'मुझे पता चला है कि हमारे डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक बयान दिया है। हमें कल रात को संपर्क किया था, उससे पहले राजनाथ सिंह, अमित भाई और नड्डा जी के साथ हमारी मीटिंग भी हुई। बैठक में महाराष्ट्र के लोकसभा चुनाव के रिजल्ट पर चर्चा हुई। मैंने उनको निवेदन किया हमारा आज लोकसभा का एक और राज्यसभा का एक मेंबर है। दो-तीन महीने में हमारे तीन मेंबर राज्यसभा के होने वाले हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की राज्यसभा-लोकसभा में संसद संख्या में चार होने जा रही है। हमें एक सीट मिलनी चाहिए, ऐसी हमारी बात हुई, वो बोले ठीक है।'
उन्होंने आगे कहा- ‘लेकिन उसके बाद कल उनका हमें मैसेज आया कि हमें स्वतंत्र चार्ज जैसे हमारे शिंदे साहब की पार्टी को दिया है, वैसा एक मेंबर देना चाहते हैं। देश को पता है, प्रफुल पटेल ने कैबिनेट मंत्री के नाते बहुत दफा केंद्र में काम किया है। कैबिनेट मंत्री होते हुए फिर स्वतंत्र चार्ज लेना हमें ठीक नहीं लगा। इसलिए हमने बताया, हम कुछ दिन रुकने के लिए तैयार हैं, लेकिन हमें कैबिनेट मिनिस्टर चाहिए। ये सुनने के बाद वो बोले ठीक है। उन्होंने जो ऑफर किया था स्वतंत्र चार्ज का वो हमने नकार दिया।’
17:22 IST, June 9th 2024
Modi 3.0 में नहीं दिखेंगे ये मंत्री
जनरल वीके सिंह(उत्तरप्रदेश),
स्मृति इरानी(उत्तरप्रदेश),
अजय भट्ट(उत्तराखंड),
मेनका गांधी(उत्तरप्रदेश),
संजीव बालियान(उत्तरप्रदेश),
साध्वी निरंजन ज्योति (UP),
अजय मिश्रा टेनी(उत्तर प्रदेश)
Advertisement
17:22 IST, June 9th 2024
यूपी कोटे से केंद्रीय मंत्रियों की संभावित लिस्ट
राजनाथ सिंह -सांसद - लखनऊ
जितिन प्रसाद - सांसद -पीलीभीत
पंकज चौधरी - सांसद - महाराजगंज
कमलेश पासवान - सांसद - बांसगांव
अनुप्रिया पटेल - सांसद- मिर्जापुर
एस पी सिंह बघेल - सांसद- आगरा
जयंत चौधरी (RLD) - राज्यसभा
बीएल वर्मा (BJP) - राज्यसभा
गोंडा सांसद कीर्ति वर्धन सिंह
16:28 IST, June 9th 2024
अखिलेश यादव का बयान
अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा- 'इंडिया गठबंधन और सपा की जीत में जनता की भावनाओं को हम सब तक पहुंचाने के लिए जिन्होंने अपने साधन जुटाकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर सक्रिय रहकर दिन-रात काम किया, उन सबका अतुलनीय योगदान किसी भी धन्यवाद से कहीं अधिक है।'
उन्होंने आगे कहा- 'ऐसे सभी ‘सोशल मीडिया वॉलंटियर्स’ ने हमारी बात भी जनता तक पहुंचायी, इस तरह उनका ‘संवाद-सेतु’ बनना भारत के लोकतंत्र के पुनर्जागरण और संविधान की पुनर्स्थापना में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है। भारत में ‘सोशल मीडिया’ और ‘सिटीजन जर्नलिज्म’ सामाजिक न्याय की मशाल का वाहक बन गया है। आप सभी सकारात्मक सोच के साथ सक्रिय रहें, आंदोलनरत रहें। सबको बहुत-बहुत धन्यवाद, सबका आभार!'
Advertisement
15:59 IST, June 9th 2024
क्या एसएस चौहान और सिंधिया कैबिनेट मंत्री की शपथ लेंगे?
CM मोहन यादव ने कहा- 'आप मोदी जी को नहीं जानते। मैं जानता हूं। जब कोई शपथ ले लेगा तभी मुझे विश्वास आयेगा।'
14:57 IST, June 9th 2024
शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे एचडी देवेगौड़ा
JDS नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा अपने खराब स्वास्थ्य की वजह से आज शाम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे।
Advertisement
14:53 IST, June 9th 2024
भारत के लिए बहुत बड़ा दिन- भूटान के प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने कहा, "मैं भारत आकर बहुत खुश हूं। मैं अपनी पिछली यात्रा के बाद इतनी जल्दी वापस आकर बहुत खुश हूं। यह वास्तव में भारत के लिए बहुत बड़ा दिन है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के शपथ ग्रहण समारोह में महामहिम राजा और भूटान के लोगों का प्रतिनिधित्व करते हुए यहां आकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं, वह भी लगातार तीसरी बार।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं हाल के चुनावों के सफल परिणामों के लिए भारत के लोगों को बधाई देता हूं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, BJP और एनडीए के लिए, उन्हें लोगों से जनादेश मिला है। उन्हें लोगों का भरोसा और विश्वास प्राप्त है जो पिछले दस वर्षों में उनके प्रदर्शन को दर्शाता है। इसलिए यह भारत के लिए बहुत बड़ी बात है। यह इस क्षेत्र के लिए भी बहुत बड़ी बात है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया है और हम यहां आकर बहुत खुश हैं।"
14:47 IST, June 9th 2024
विकास के कामों पर जनता ने वोट दिया- सुमित्रा महाजन
पूर्व लोकसभा स्पीकर और बीजेपी नेता सुमित्रा महाजन ने कहा, ''नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं...उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों के आधार पर जनता ने उन्हें वोट दिया...एनडीए एक कमजोर गठबंधन नहीं है...इंडी गठबंधन के पास कोई बहुमत नहीं है।"
Advertisement
14:44 IST, June 9th 2024
रक्षा खडसे का बयान
मंत्रिमंडल में जगह को लेकर रावेर लोकसभा सीट से BJP की नवनिर्वाचित सांसद रक्षा खडसे ने कहा, "ये मेरे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मैं BJP की कार्यकर्ता हूं इतने सालों से मैंने कार्यकर्ता के रूप में काम किया है। मैं आशा करती हूं कि आगे ज्यादा से ज्यादा देश की सेवा करूं।"
14:08 IST, June 9th 2024
खट्टर ने क्या कहा?
भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद मनोहरलाल खट्टर ने कहा, "प्रधानमंत्री कार्यलय से चाय का निमंत्रण मिला था स्वाभाविक है कि इस प्रकार की परंपरा पीएम हमेशा करते हैं कि अपने मंत्रिमंडल के गठन से पहले वो चाय पर बुलाते हैं। उन्हीं को बुलाते हैं जिन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करना होता है। हरियाणा से मेरे अलावा राव इंद्रजीत सिंह और कृष्ण पाल गुर्जर थे।"
Advertisement
14:06 IST, June 9th 2024
गिरिराज सिंह का बयान
बेगूसराय से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, "PM मोदी को धन्यवाद देंगे कि उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है। भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है इसके सिवा कोई संकल्प ही नहीं है... NDA है NDA था NDA रहेगा।"
12:37 IST, June 9th 2024
सिक्किम के सीएम पहुंचे दिल्ली
सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे। उन्होंने कहा, "मैं प्रधानमंत्री को बधाई देना चाहता हूं और निमंत्रण के लिए धन्यवाद। सिक्किम में भी हमारे पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है, इस परिणाम के लिए जनता को धन्यवाद करना चाहूंगा..."
Advertisement
12:18 IST, June 9th 2024
भूटान के प्रधानमंत्री पहुंचे दिल्ली
भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे।
12:06 IST, June 9th 2024
पीएम आवास पहुंचे पीयूष गोयल-धर्मेंद्र प्रधान
बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान और RJD प्रमुख जयंत सिंह चौधरी भी बैठक में शामिल होने पीएम आवास पहुंच चुके हैं।
Advertisement
11:44 IST, June 9th 2024
पीएम आवास पर ये नेता भी मौजूद
पीएम आवास पर एनडीए नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। हरदीप सिंह पुरी, चिराग पासवान, मनोहर लाल खट्टर पीएम आवास पर मौजूद हैं। थोड़ी देर में पीएम मोदी सांसदों से मिलेंगे।
11:37 IST, June 9th 2024
पीएम आवास पहुंचे ये नेता
BJP नेता अमित शाह, जेपी नड्डा, बीएल वर्मा, पंकज चौधरी, शिवराज सिंह चौहान, अन्नपूर्णा देवी और अर्जुन राम मेघवाल चाय बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7, एलकेएम पहुंचे गए हैं।
Advertisement
11:05 IST, June 9th 2024
'जो भी पोर्टफोलियो मिलेगा, उसे जिम्मेदारी के साथ निभाऊंगा'
राज्यसभा सांसद रामदास अठावले ने कहा, "प्रधानमंत्री को तीसरी बार मौका मिला है और उनके नेतृत्व में इतिहास रचने का काम हो रहा है... मुझे खुशी है कि मैं निर्दलीय समाज से हूं और उन्होंने मुझे यह ज़िम्मेदारी दी है इसके लिए मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं। मुझे जो भी पोर्टफोलियो मिलेगा मैं उसे ज़िम्मेदारी के साथ निभाऊंगा।"
11:04 IST, June 9th 2024
TDP राष्ट्रीय महासचिव का बयान
TDP राष्ट्रीय महासचिव राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा, "आंध्र प्रदेश का विकास करना हमारा विजन रहा है। TDP तेलुगू लोगों के भलाई के लिए काम करने का निर्णय ले चुकी है। नरेंद्र मोदी के सहायता से हम आंध्र प्रदेश को आगे बढ़ाना चाहते हैं। हमारी कोई मांग नहीं है।"
Advertisement
11:02 IST, June 9th 2024
नीतीश कुमार से आवास पर पहुंचे ललन सिंह
JDU सांसद राजीव रंजन (ललन) सिंह पार्टी प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे।
09:30 IST, June 9th 2024
जान लीजिए नरेंद्र मोदी के साथ कौन-कौन लेगा शपथ
मोदी आज शाम 7:15 बजे लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। नरेंद्र मोदी के साथ-साथ उनके मंत्रिपरिषद के सदस्य भी उसी दिन शपथ लेंगे। मंत्रियों के संभावित नामों की एक लिस्ट भी सामने आ चुकी है। भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ा दल है, लिहाजा सबसे ज्यादा मंत्री बीजेपी के कोटे से होंगे। संभावित नामों में राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी, अमित शाह, नितिन गडकरी शामिल हैं, जो नरेंद्र मोदी के बाद शपथ ले सकते हैं।
NDA के अन्य दलों के कोटे से भी मंत्री बनाए जा सकते हैं। इन संभावित नामों में HAM पार्टी के जीतनराम मांझी, राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी और अपना दल (सोनेलाल) कोटे से अनुप्रिया पटेल को मंत्री बनाया जा सकता है। जदयू कोटे से ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर, एलजेपी (रामविलास) कोटे से चिराग पासवान को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। ये सभी संभावित नाम हैं, जो नरेंद्र मोदी के बाद शपथ ले सकते हैं। पुष्टि तो नहीं है, लेकिन सूत्र कहते हैं कि जयंत चौधरी, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी समेत कई नेताओं को मंत्री पद के लिए फोन भी आ चुका है।
Advertisement
07:45 IST, June 9th 2024
पीएम मोदी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
पीएम मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंच गए हैं। उन्होंने यहां शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
07:31 IST, June 9th 2024
सदैव अटल पहुंचे पीएम मोदी
राजघाट के बाद अब पीएण मोदी सदैव अटल पहुंच गए हैं। उन्होंने यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया।
Advertisement
07:31 IST, June 9th 2024
पीएम मोदी ने दी गांधी जी को श्रद्धांजलि
नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंच गए हैं। शपथ से पहले उन्होंने महात्मा गांदी को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद अब वह देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल 'सदैव अटल" पर जाकर उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
06:40 IST, June 9th 2024
दिल्ली में लगे पोस्टर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह आज राष्ट्रपति भवन में होगा। राष्ट्रीय राजधानी में समारोह से पहले पोस्टर लगाए जा रहे हैं।
Advertisement
06:32 IST, June 9th 2024
विदेशी मेहमानों के भारत आने का सिलसिला जारी
शपथ ग्रहण समारोह के लिए विदेशी मेहमानों के भारत आने का सिलसिला जारी है। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए शनिवार को ही भारत पहुंच चुकी हैं। वहीं, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड समेत दूसरे मेहमान आज दिल्ली पहुंचने वाले हैं।
06:32 IST, June 9th 2024
शामिल होंगे कई विदेशी मेहमान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये शपथ ग्रहण समारोह बेहद ही भव्य होगा। इसमें विदेशों से भी कई मेहमान आ रहे हैं। पड़ोसी देशों को शपथ ग्रहण समारोह का न्योता दिया गया है। इसमें बांग्लादेश, मालदीव, भूटान, नेपाल के शीर्ष नेता शामिल हैं।
Advertisement
06:32 IST, June 9th 2024
पीएम मोदी लेंगे शपथ
पीएम मोदी अपने तीसरे टर्म के लिए तैयार हैं। वह आज शाम सवा सात बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में ये शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें देश-विदेश की कई हस्तियों के जुटने की संभावना है।
06:35 IST, June 9th 2024