Published 16:33 IST, June 17th 2024
महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है, दिल्ली में कल BJP नेताओं की अहम मीटिंग
महाराष्ट्र बीजेपी के कद्दावर नेता दिल्ली में जुटेंगे। एजेंडा क्या है इसकी चर्चा सियासी गलियारों में खूब हो रही है।
Advertisement
Maharashtra BJP Meeting: महाराष्ट्र BJP के दिग्गज एक अहम बैठक के लिए दिल्ली में जुटेंगे। एजेंडे को लेकर कयासों का दौर जारी है। कोई इसे समीक्षा बैठक का नाम दे रहा है तो कहा ये भी जा रहा है कि दिग्गजों के भविष्य पर फैसला लिया जा सकता है। एक और वजह विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा बताई जा रही है।
इस मीटिंग में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस,प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले,आशीष शेलार,MP अशोक चौहान,मंत्री गिरीश महाजन समेत कई और नेता मौजूद रहेंगे। अफवाहबाजों की मानें तो तय है कि महाराष्ट्र की राजनीति एक और करवट लेने वाली है और यहां कुछ बड़ा होने वाला है।
Advertisement
हार पर चर्चा!
मीटिंग बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व के साथ होनी है। पहले भी हार के कारणों पर चर्चा हुई है। यहां एनडीए 48 में से मात्र 17 सीट जीत पाई तो बीजेपी 9 सीटों पर सिमट गई। इसे लेकर 14 जून को समीक्षा बैठक भी हुई थी। जिसमेंकेंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, रक्षा खडसे, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े समेत प्रदेश बीजेपी के कई पदाधिकारी शामिल हुए थे। यहीं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि भविष्य में भाजपा की सफलता के लिए सही आत्मनिरीक्षण एवं अच्छी रणनीति की जरूरत है। तो अटकलें इसी बात को लेकर लगाई जा रही हैं कि इस पर फिर से केंद्रीय नेतृत्व संग चर्चा हो सकती है।
भाजपा, शिवसेना (शिंदे) और राकांपा (अजीत पवार) के गठबंधन महायुति को महाराष्ट्र में 17 सीटों से संतोष करना पड़ा, जबकि महाविकास आघाड़ी (एमवीए), जिसमें कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (शरद पवार) शामिल हैं, को कुल 48 सीटों में से 30 सीटों पर कब्जा जमाने में सफल रहा।
Advertisement
विधानसभा चुनावों की प्लानिंग
इस साल के आखिर में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव है। तो निश्चित तौर पर दिग्गजों का मजमा आगे किस तरह से लड़ाई को धार देगा इसे लेकर मंथन करेगा। हालांकि पार्टी पहले ही एक्शन मोड में आ चुकी है। दिग्गजों को विभिन्न इलाकों, जिलों में भेजा जा चुका है। ये वो इलाके हैं जहां बीजेपी को शिकस्त खानी पड़ी। हार के कारणों को जांचने के लिए 16 बड़े नेताओं को काम पर लगाया गया है। कहा ये भी जा रहा है कि इन 16 को 22 जून को अपनी रिपोर्ट महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को सौंपनी है। तो कहा जा रहा है कि 22 जून से पहले अब तक की प्रोग्रेस पर भी चर्चा संभव है। महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं। इस बीच पार्टी ने भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव को महाराष्ट्र के लिए राज्य चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किया है।
कुछ बड़ा होने वाला है!
लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद छोड़ने की पेशकश की थी। उन्होंने कहा था कि वो विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के लिए पूर्णकालिक तौर पर काम करना चाहते हैं। हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया था। तो इस तरह कयास लगाया जा रहा है कि फडणवीस के भविष्य पर भी फैसला संभव हो सकता है। वो इसलिए भी क्योंकि मंथन के लिए महाराष्ट्र बीजेपी के महारथियों की फौज 17 जून को दिल्ली पहुंचेगी। 14 जून की बैठक में फडणवीस ने कहा था कि राज्य में ध्रुवीकरण काफी किया गया और इस कारण लोकसभा चुनाव में हमारी सीटें कम हुई। उन्होंने विपक्ष के गढ़े गए झूठे नैरेटिव को हार का बड़ा कारण माना था।
Advertisement
16:33 IST, June 17th 2024