Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 09:54 IST, May 13th 2024

ओवैसी के गढ़ में माधवी मारेंगी बाजी? कहा- इस बार मजहब नहीं आएगा काम क्योंकि...' VIDEO

माधवी लता ने रिपब्लिक से कहा कि पहली बार मैंने देखा है कि लोग मजहब से हटकर तरक्की के बारे में सोच रहे हैं, भड़काऊ भाषण से हटकर अमन की बात कर रहे हैं।

Reported by: Ritesh Kumar

Lok Sabha Election 2024 4th Phase Polling: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का मतदान जारी है। हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने सोमवार सुबह-सुबह वोट डाला और रिपब्लिक भारत से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी और इस सीट से 4 बार के सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए बड़ी बात बोल दी।

माधवी लता ने रिपब्लिक से कहा कि इस बार हैदराबाद संसद में काफी जोश भरा हुआ है। पहली बार मैंने देखा है कि लोग मजहब से हटकर तरक्की के बारे में सोच रहे हैं, भड़काऊ भाषण से हटकर अमन की बात कर रहे हैं और गुंडागर्दी से हटकर जिन्होंने इन्हें सताया है उसके डर से हटकर लोग विकास के बारे में सोच रहे हैं और हिम्मत दिखा रहे हैं।

ओवैसी के गढ़ में माधवी मारेंगी बाजी?

जब रिपब्लिक ने माधवी लता से पूछा कि आपको क्या लगता है आप असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ पर उनको हरा पाएंगी क्योंकि वो 4 बार से यहां के सांसद हैं और अब 5वीं बार उम्मीदवार बने हैं?

इस सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने कहा, ''मैं एक ही बात कहूंगी कि मैंने अपने संसदीय क्षेत्र के हर आदमी का दिल जीता है और अब ये वोट उसका एक रिजल्ट है। मुझे पता है मेरे सारे भाइयों और बहनों आज निकलेंगे, 40 साल के इस गुंडा राज को खत्म करने के लिए।  

जनता से की ये अपील

माधवी लता ने हैदराबाद की जनता से अपील करते हुए कहा कि भैया आपका हर वोट वो नन्हा बच्चा जो पढ़ाई नहीं कर सकता, गरीबी की दलदल में है, उनको आगे बढ़ने का मौका देगा। आपका हर वोट उस लड़की को जो पढ़ना चाहती है, आगे बढ़ना चाहती है उसको मौका देगा। आपका हर वोट नौजवान को नौकरी दिलाएगा। आपका हर वोट मेरे संसदीय क्षेत्र में एक नया सूरज लेकर आएगा।

इसे भी पढ़ें: RCB का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ आसान, CSK को इतने अंतर से हराते ही सीट कन्फर्म! जानें समीकरण

 

Updated 09:54 IST, May 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.