Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:43 IST, June 4th 2024

गांधीनगर सीट से अमित शाह की बंपर जीत, कांग्रेस उम्मीदवार सोनल रमनभाई पटेल को 7,44,716 वोटों से हराया

अतिम शाह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार सोनल रमनभाई पटेल 7,44,716 वोटों से हराया है। शाह को कुल 10,10,972 वोट हासिल हुए हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Union Home Minister and BJP leader Amit Shah | Image: X/ @AmitShah

Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी का जादू गुजरात में देखने को मिला है। बीजेपी ने गुजरात में बंपर जीत हासिल की है। अतिम शाह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार सोनल रमनभाई पटेल 7,44,716 वोटों से हराया है। शाह को कुल 10,10,972 वोट हासिल हुए हैं। 

भाजपा नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से 7.44 लाख से अधिक मतों से जीत हासिल की। उन्हें 1010972 मत मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी सोनल रमाभाई पटेल को 266256 मत हासिल हुए।

गुजरात में बीजेपी की बड़ी जीत

भाजपा के एच एस पटेल ने अहमदाबाद-पूर्व लोकसभा सीट से 4.61 लाख मतों के अंतर से जीत हासिल की जबकि दिनेश मकवाना अहमदाबाद-पश्चिम से 2.86 लाख वोटों से जीते। इसके अलावा हरिभाई पटेल महेसाणा से 3.28 लाख वोटों से जीते और राजेश चूडासमा जूनागढ़ से 1.35 लाख वोटों के अंतर से जीते।

इन सभी ने अपने निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंद्वियों को हराया। एच एस पटेल और चूडासमा मौजूदा सांसद हैं, जबकि हरिभाई पटेल और मकवाना नए चेहरे हैं। राज्य की 26 लोकसभा सीटों में से 25 के लिए मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। भाजपा पहले ही सूरत सीट निर्विरोध जीत चुकी है।

(इनपुट- भाषा-पीटीआई)

इसे भी पढ़ें: अशोक गहलोत के बेटे वैभव ने मान ली हार, बीजेपी प्रत्याशी बोले पुत्र नहीं

Updated 18:21 IST, June 4th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.