Download the all-new Republic app:

Published 16:14 IST, March 29th 2024

Rajasthan: कांग्रेस में रार! जब कार्यकर्ताओं के बीच मंच पर ही भिड़ गए प्रह्लाद और शांति धारीवाल

मंच पर धारीवाल और गुंजल के बीच तीखी बहस हो गई। गहलोत के खासमखास धारीवाल ने शर्मा से आम सभा में कुछ ऐसा बोला जिससे बखेड़ा खड़ा हो गया।

Reported by: Kiran Rai
Follow: Google News Icon
  • share
शांति कुमार धारीवाल ने मंच से गुंजल शर्मा पर बोला हमला | Image: x/ Prahald Gunjal
Advertisement

Rajasthan Congress Leaders Fight: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023  में दो शख्सियतों की भिड़ंत की भारी कीमत कांग्रेस को हार से चुकानी पड़ी। दो कद्दावरों की अदावत कोटा ने फिर देखी। वो भी खुले मंच से। यहां विधायक शांति धारीवाल और बूंदी-कोटा लोकसभा सीट प्रत्याशी मंच पर ही भिड़ गए। धारीवाल ने सेक्युलरिज्म पर नसीहत दी तो गुंजल शर्मा ने खड़े होकर विरोध किया।

सोशल मीडिया पर पूर्व मंत्री धारीवाल और भाजपा से कांग्रेस में शामिल हो कोटा से टिकट पाने वाले शर्मा की भिड़ंत चर्चा का सबब बनी हुई है। दोनों के बीच कहा सुनी देख सुन समर्थक भी एक दूसरे के नेताओं के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

Advertisement

मंच पर धारीवाल का भाषण और फिर तू -तू मैं-मैं का दौर

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यालय में सभा का आयोजन किया गया। इससे पहले गुंजल  गुरुवार रात धारीवाल से शिष्टाचार मुलाकात करने पहुंचे थे। तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई जिसमें दोनों आस पास बैठे दिख रहे हैं। अगले दिन हालात बदल गए। मंच से पहले पास में बैठ माइक हाथ में थाम धारीवाल बोले-अब आपने कांग्रेस जॉइन कर ली है। अब आप ये कहिए कि आपने मुझ पर जो आरोप लगाए थे वो सब गलत थे। इस बयान पर गुंजल पसीना पोंछते नजर आए तो उनके नाराज समर्थक नाराज जमकर नारेबाजी करने लगे।

उन्होंने कहा- ये भी कहिए की अब आप सेक्युलर हैं। इस पर गुंजल मंच पर खड़े हो गए और धारीवाल को टोकते हुए कहा-आप सीनियर नेता हैं और मंच पर ऐसी बात शोभा नहीं देती। इतने में ही गुंजल और धारीवाल के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी।

Advertisement

दोनों के बीच कहासुनी!

धारीवाल: प्रहलाद जी आपका जो अब तक का करेक्टर रहा है, उसे बदलना पड़ेगा और सेक्युलर बनकर रहना पड़ेगा।
गुंजल: आप जैसे सीनियर नेता को इस मंच पर ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
धारीवाल: मैं तो करूंगा।
धारीवाल: इन्होंने पार्टी और विचारधारा बदली और कांग्रस की विचारधारा को अपना लिया तो अपना भी कर्तव्य तो यही बनता है, कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। छोटे-मोटे विवाद होते रहेंगे, पार्टी की जीत से कोईसमझौता नहीं होगा। कांग्रेस का वोट कांग्रेस में ही जाएगा।  अंतिम बात में ये फिर से कह रहा हूं..मुझे जो तकलीफ थी, वो मैंने बता भी दी और कह भी दी। किसी और को कोई तकलीफ हो तो व्यक्तिगत बता दे, लेकिन कांग्रेस का वोट कांग्रेस में ही जाना चाहिए।

गुंजल पर बोलते रहे धारीवाल

धारीवाल ने अपना गुबार खूब निकाला। गड़े मुर्दे उखाड़े। बोले-  जब ये मिलने आए थे तो मैंने स्पष्ट कह दिया था कि आपने जो आरोप लगाए थे या तो साबित करो या कह दो कि सभी आरोप गलत मानें। इन्होंने कह दिया था कि मैं बोल दूंगा आरोप गलत थे। ये बात साफ होनी चाहिए, क्योंकि लोगों के दिमाग में ये बात है। बार-बार आकर पूछते हैं उनका क्या होगा। मैंने तो कह दिया- मुझसे तो कह दिया कि सब बात खत्म है और आपके नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे, क्योंकि हमारे सामने वो बड़ा दुश्मन और आदमी है जिसने कोटा के हर काम को रोका है और रोड़े अटकाएं हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें- बिहार में महागठबंधन की सीट शेयरिंग फाइनल, RJD के खाते में 26 कांग्रेस के पास 9, देखें List
 

15:59 IST, March 29th 2024