Published 07:12 IST, June 9th 2024
आज PM पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, कहां होगा कार्यक्रम; कौन-कौन होगा शामिल? जानिए सबकुछ
Oath Ceremony: ऐतिहासिक पल की गवाह बनने के लिए देश-विदेश की कई मशहूर हस्तियां आज राष्ट्रपति भवन में जुट सकती हैं।
- चुनाव
- 3 min read
PM Modi Oath Ceremony: लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट घोषित होने के बाद आज देश में नई सरकार का गठन होगा। नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होंगे और इतिहास रचेंगे। आज (9 जून) शाम 7 बजकर 15 मिनट पर पीएम पद की शपथ लेते ही नरेंद्र मोदी जवाहरलाल नेहरू के महा रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। वह लगातार तीसरी बार पीएम बनने वाले देश के दूसरे और पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बनेंगे।
देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने लगातार तीन बार (1952, 1957 और 1962) में चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बने थे। पीएम नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित होगा, जिसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। पीएम मोदी के साथ आज कुछ मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना है।
कई खास मेहमान होंगे शामिल
इस ऐतिहासिक पल की गवाह बनने के लिए देश-विदेश की कई मशहूर हस्तियां आज राष्ट्रपति भवन में जुट सकती हैं। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सात राष्ट्रों के शासनाध्यक्ष, कई देशों के राजदूत-उच्चायुक्त, देश के विभिन्न क्षेत्रों की विशिष्ट हस्तियां समेत करीब आठ हजार लोग शामिल होंगे।
विदेशी मेहमानों की लिस्ट में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जु, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल, भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के नाम शामिल हैं।
सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आज और कल (9-10 जून) दो दिन के लिए राजधानी दिल्ली को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। वहीं, शपथ ग्रहण समारोह के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनी, एनएसजी कमांडो, ड्रोन और ‘स्नाइपर’ (अचूक निशानची) को तैनात किया जाएगा।
वहीं, विदेशी मेहमानों के लिए दिल्ली के लीला, ताज, आईटीसी मौर्या, क्लेरिजेस और ओबेरॉय जैसे होटल को पहले ही सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। समारोह के दिन दिल्ली पुलिस के SWAT और एनएसजी के कमांडो राष्ट्रपति भवन और विभिन्न अहम जगहों के आसपास तैनात रहेंगे।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन के परिसर के अंदर और बाहर तीन-स्तरीय सुरक्षा होगी। इस दौरान ‘बाहरी घेरे’ पर दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा, उसके बाद अर्धसैनिक बल के जवान और ‘भीतरी घेरे’ में राष्ट्रपति भवन की आंतरिक सुरक्षा के जवान तैनात किए जाएंगे।
Updated 07:22 IST, June 9th 2024