पब्लिश्ड 08:25 IST, May 3rd 2024
वो चीज या हुस्न परी नहीं अपनी बहन को देखने आते...कांग्रेस के 'हसीन परी' वाले बयान पर कंगना का पलटवार
कंगना के हसीन परी वाले बयान पर कंगना रनौत ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं कोई चीज या हुस्न परी नहीं हूं। मेरे भाई अपनी बहन को देखने आते हैं।
- चुनाव
- 2 min read
हिमाचल प्रदेश में चुनावी सरगर्मी के बीच बयानबाजी का सिलसिला तेजी से आगे बढ़ रहा है। मंडी से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कंगना रनौत को लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक के बाद एक बयानबाजी का सिलसिला जारी है। बीते दिन हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कंगना को लेकर हसीन परी वाला बयान दिया था। अब इसपर बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी और बॉलीवुड अदाकार कंगना रनौत ने पलटवार किया है।
कंगना ने कहा, "प्रतिभा जी जिनको मैं माता की तरह समझती हूं। उन्होंने कहा ये जो भीड़ कंगना को देखने के लिए उमड़ती हैं वो वोट नहीं देगी। मैं कोई चीज नहीं, देवभूमि की ही बेटी हूं। मैं भी हाड़-मांस से बनी हूं...जैसे आप बहनें बनी हैं।"
'मेरे भाई कोई हुस्न परी नहीं... अपनी बहन को देखने आते'
कंगना ने कहा कि मैं भी हिमाचल की गलियों में खेली हूं, बड़ी हुई हूं। मेरी बहनें कोई चीज नहीं अपनी बहन को देखने आती हैं। मेरे भाई कोई चीज या हुस्न परी देखने नहीं आते। वो अपनी हिमाचल की बेटी को देखने आते हैं।
कांग्रेस पर बरसीं कंगना रनौत
कंगना रनौत ने कहा, "यहां कई लोगों ने मेरी फिल्में तक नहीं देखी। लेकिन वो अपनी बेटी पर गर्वित हैं। उनकी भी एक बेटी है। एक बेटी के लिए ऐसी भाषा कहना बहुत दुःख की बात है। कांग्रेस के में कच्चे चिठे नहीं खोलना चाहती वो ऐसे भी हार रहे हैं। ज्यादा उनको तवज्जो देना नहीं देना चाहती। और जो शहजादे हैं उनके बारे में मैं क्या कहूं? उनकी तो पत्नी के साथ भी अच्छे नहीं थे। उनकी पत्नी कहती हैं कि कैसे उन्हें प्रताड़ित किया था।"
कंगना को लेकर क्या था प्रतिभा सिंह का बयान?
एक जनसभा के दौरान हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कंगना को लेकर कहा कि “सारा सेंटर का मीडिया और सोशल मीडिया सब उन्हें ही हाईलाइट कर रहे हैं। सब उसको दिखा रहे हैं। लोग भी जब फेसबुक में देखते हैं या व्हाट्सएप पर देखते हैं, तो लोगों को लगता है कि हमें भी इसे देखना था कि वह कैसी है। हमें देखना था कि हसीन परी कैसी है।”
इसे भी पढ़ें: 'वो मेरी बड़ी बहन जैसी, मेरे बयान...', इमरती देवी पर विवादित बयान के बाद कांग्रेस नेता ने मांगी माफी
अपडेटेड 12:35 IST, May 3rd 2024