पब्लिश्ड 17:50 IST, June 3rd 2024
अमित शाह पर जयराम रमेश के आरोप से उठा सियासी तूफान, शाजिया बोलीं- लीपापोती ना करें बताएं कौन DM...
जयराम रमेश ने एग्जिट पोल के बाद सरकारी मशीनरी को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि 150 डीएम को फोन किया गया। जिस पर EC के बाद BJP ने पलटवार किया।
Jairam Ramesh Row: बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के आरोपों को निराधार करार दिया है। उन्होंने चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया का जिक्र करते हुए कहा कि जयराम लोकतांत्रिक प्रणाली का मजाक उड़ा रहे हैं तो अच्छी बात नहीं है। इल्मी ने इन आरोपों के पीछे का राज क्या है ये भी बताया!
जयराम रमेश ने 1 जून को विवादास्पद पोस्ट डाला था। सीधा आरोप अमित शाह पर था। लिखा था कि वोटिंग खत्म होने के बाद देश भर के 150 जिलाधिकारियों को फोन किया गया। रमेश की इस पोस्ट को ईसी ने भी गंभीरता से लिया और उन्हें तलब भी किया। बीजेपी ने वरिष्ठ कांग्रेसी के आरोप को घिनौना बताया है।
पूछे तीन अहम सवाल
शाजिया इल्मी ने जयराम रमेश के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कुछ सवाल पूछे। बोलीं-चुनाव आयोग ने जवाब दिया और जवाब तलब भी किया है... चुनाव आयोग ने कहा कौन है वो 150 जिलाधिकारी, जिनका जिक्र किया जा रहा है... जिन पर जयराम रमेश कथित दौर पर इलेक्शन को प्रभावित करने का इल्जाम लगा रहे हैं...अगर वो गंभीर इल्जाम लगा रहे हैं तो उनको (जयराम रमेश) सारी डिटेल्स बतानी पड़ेगी। उनको बताना पड़ेगा कौन हैं ये डीएम, कब और कैसे फोन किया गया? इसकी जानकारी जयराम रमेश को कैसे मिल गई, इसको बताना पड़ेगा।
कुछ घंटों में हकीकत होगी सामने
इल्मी ने जयराम रमेश पर जबरन मुद्दे को भटकाने का आरोप लगाया। आगे बोलीं- जयराम रमेश लीपापोती कर रहे हैं... वो पहले से समा बांध रहे हैं, कुछ ही घंटों में पता चल जाएगा असलियत क्या है...ठीकरा फोड़ने, आरोप लगाने, चुनाव प्रक्रिया का मजाक उठाने के लिए शक का माहौल बना रहे हैं। हमें यकीन है चुनाव आयोग पर, पूरी प्रक्रिया को दुनिया देखती है।
वजह क्या, खोला राज! बोलीं- मुंह तो धोना पड़ेगा
इसके बाद बीजेपी नेता ने विवादित बयान की वजह बताई। उन्होंने कहा- हम लोग करोड़ों लोगों को वोट के लिए प्रोत्साहित करते हैं, गुप्त तरीके से वोटिंग होती है...पूरी प्रक्रिया को सिर्फ इसलिए कि आप हार की करार पर हैं, आप लोकतांत्रिक प्रणाली का उपहास कर रहे हैं...इससे ज्यादा घिनौनी बात नहीं हो सकती है...कितना ही आप आईना साफ करेंगे आपको अपना मुंह धोना पड़ेगा
अपडेटेड 19:41 IST, June 3rd 2024